14 जनवरी को भारत में लॉन्च हो रहा है OPPO A78 5G, जानें कैसा होगा प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

Highlights

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओपो जल्द ही भारत में अपना नया 5जी फोन ए78 को लॉन्च करने वाली है। यह फोन अगले सप्ताह से सेल के लिए उपलब्ध हो सकता है। इस फोन को लेकर भारत के टिप्स्टर सुधांशु ने एक खबर पोस्ट की है जिसके अनुसार यह फोन 14 जनवरी को इंडिया में लॉन्च हो सकता है और इसकी कीमत 18 हजार रुपये के आस-पास हो सकती है। प्राप्त सूचना के अनुसार OPPO A78 5G की प्री-बुकिंग 12 जनवरी से शुरू हो सकती है और 14 जनवरी से यह फोन सेल के लिए उपलब्ध हो सकता है।

OPPO A78 5G India Launch Price

प्राप्त जानकारी अनुसार ओपो ए78 5जी फोन आने वाली 14 जनवरी को भारत में लॉन्च हो जाएगा। टिप्स्टर सुधांशु के अनुसार यह एक मिडबजट स्मार्टफोन होगा जिसका टारगेट ऑफलाइन बाजार रहेगा। लीक के अनुसार इस ओपो मोबाइल का इंडिया प्राइस 18,500 रुपये या फिर 19,000 रुपये से शुरू होगा। यह कीमत फोन के बेस वेरिएंट की होगी। यह फोन जनवरी के दूसरे या तीसरे सप्ताह में सेल के लिए उपलब्ध भी हो जाएगा।

दिल्ली बेस्ड रिटेलर ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘भारत में जियो और एयरटेल द्वारा 5जी सर्विस लॉन्च करने के बाद 5जी स्मार्टफोन की मांग में काफी इजाफा देखा जा रहा है और कंपनी के पास उंचे बजट में 5जी फोन तो उपलब्ध हैं लेकिन कम बजट में 5जी पोर्टफोलियो थोड़ा कमजोर हो जाता है। ऐसे में ओपो ए78 5जी को लॉन्च कर कंपनी ऑफलाइन सेग्मेंट को थोड़ी ताकत देना चाहती है। यह भी पढ़ें: Exclusive – जनवरी के अंत में लॉन्च हो रहा है OPPO Reno 8T, रेनो सीरीज में सबसे सस्ता फोन

OPPO A78 5G Specifications

ओपो ए78 5जी फोन मलेशियन मार्केट में एंट्री ले चुका है लिहाजा इसके फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सामने आ चुकी है। यह मोबाइल फोन 1612 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.54 इंच की एचडी+ पंच-होल डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है जो एलसीडी पैनल पर बनी है तथा 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। यह स्क्रीन 296पीपीआई और 600निट्स ब्राइटनेस जैसे फीचर्स से लैस है जिसे पांडा ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है। यह फोन आईपीएक्स4 रेटिड है।

OPPO A78 5G एंडरॉयड 13 आधारित कलरओएस 13 पर लॉन्च हुआ है जिसमें आक्टाकोर मीडियाटेक डिमेनसिटी 700 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए यह फोन माली जी57 जीपीयू सपोर्ट करता है। यह मोबाइल फोन LPDDR4X RAM और UFS2.2 storage तकनीक पर काम करता है। OPPO A78 5G साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है तथा पावर बैकअप के लिए इस फोन में 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए ओपो ए78 5जी फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो सेकेंडरी ब्लैक एंड व्हाईड सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस ओपो मोबाइल में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।