13000 रुपये कम हुआ Samsung Galaxy S24 प्राइस, सभी मॉडल पर मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट

Join Us icon

सैमसंग ने अपने फैंस को तोहफा देते हुए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24 की कीमत में तगड़ी कटौती की है। कंपनी की ओर से फोन पर 13 हजार रुपये की डिस्काउंट स्कीम जारी की गई है जिसके तहत मोबाइल के सभी मॉडल सस्ते रेट पर खरीदें जा सकते हैं। यह स्मार्टफोन ऑफर आज से शुरू हो चुका है जिसकी डिटेल्स तथा फोन के घटे प्राइस की जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

Samsung Galaxy S24 पर स्कीम

Samsung Galaxy S24 लॉन्च प्राइस डिस्काउंट सेंलिंग प्राइस
8GB RAM + 128GB Storage ₹74,999 ₹13000 ₹61,999
8GB RAM + 256GB Storage ₹79,999 ₹13000 ₹66,999
8GB RAM + 512GB Storage ₹89,999 ₹13000 ₹76,999

Samsung Galaxy S24 प्राइस

सैमसंग गैलेक्सी एस24 के सभी मैमोरी वेरिएंट्स पर कंपनी ने 13 हजार रुपये की छूट जारी की है। हाल ही में लॉन्च हुआ 74,999 रुपये वाला मॉडल सिर्फ 61,999 रुपये में बेच जा रहा है। वहीं स्कीम के तहत फोन के 256जीबी वेरिएंट को 66,999 रुपये में तथा 512जीबी स्टोरेज मॉडल को 76,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy S24 ऑफर

यह एक ऑफलाइन स्कीम है जिसका फायदा नजदीकी रिटेल स्टोर्स या मोबाइल की दुकान पर उठाया जा सकता है। बता दें कि कुल 13000 रुपये में 12 हजार की छूट ब्रांड की ओर से तथा 1 हजार का डिस्काउंट ​सैमसंग ​डीलर्स द्वारा ​जाएगा। यह ऑफर 1 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक चलेगा।

Samsung Galaxy S24 इमेज

Samsung Galaxy S24 स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.2″ 120हर्ट्ज़ एमोलेड डिस्प्ले
  • सैमसंग एक्सीनोस 2400
  • 50 मेगापिक्सल बैक कैमरा
  • 12 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा
  • 4,000एमएएच बैटरी

स्क्रीन : सैमसंग गैलेक्सी एस24 स्मार्टफोन 6.2 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। पंच-होल स्टाइल वाली यह स्क्रीन डायनॉमिक एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है तथा 2600निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर : प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना सैमसंग एक्सनॉस 2400 डेका-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 3.1गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है।

ओएस : सैमसंग ने अपने नए मोबाइल फोन को एंड्रॉयड के सबसे लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च किया है जो वनयूआई 6.1 के साथ मिलकर काम करता है। मजे की बात है कि इस फोन के साथ 7 साल की एंड्रॉयड ओएस अपडेट भी मिलेगी।

बैक कैमरा : गैलेक्सी एस24 फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाइट से लैस 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस तथा 3एक्स ऑप्टिकल ज़ूम की क्षमता से लैस 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस दिया गया है।

फ्रंट कैमरा : सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए Samsung Galaxy S24 5G फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी से लैस है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए24 में 4,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें फास्ट चार्जिंग तकनीक तथा वायरलेस चार्जिंग भी मौजूद है।

Samsung Galaxy S24 कंपटीशन

स्कीम के तहत सैमसंग गैलेक्सी एस23 5जी फोन 61,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस प्राइस रेंज में Samsung को सबसे बड़ी टक्कर OnePlus 12 स्मार्टफोन से मिलने वाली है जो 64,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है। इसी रेट पर मिल रहा iPhone 15 भी गैलेक्सी एस23 के सामने चुनौती पेश करेगी। फ्लैगशिप सेग्मेंट में मौजूद Google Pixel 8 तथा Vivo X100 स्मार्टफोन भी Galaxy S23 5G के सामने कंपटीशन बनने की क्षमता रखते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here