बेहद ही सस्ते कीमत पर लॉन्च हुआ Redmi 10A, Realme और Samsung पर पड़ेगा भारी

Join Us icon
Redmi 11A listed on tenaa certification photo design specifications leaked
Redmi 10A

प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Redmi 10A को लॉन्च कर दिया है। सबसे अच्छी बात कही जा सकती है कि पिछले कुछ माह से लगातार जहां कंपनी द्वारा महेंगे फोन पेश किए जा रहे थे, वहीं इस बार कम रेंज में बेहतर फोन उतारा है। भारतीय बाजार में Redmi 10A की शुरुआती कीमत 8,499 रुपये है और यह फोन 26 अप्रैल से मी डॉट कॉम के अलावा अमेजन इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। यह फोन 2020 में लॉन्च Redmi 9A का ही अपग्रेड संस्करण है। Redmi 10A में कंपनी ने MediaTek Helio G25 SoC पर पेश किया है। साथ यह फोन एंड्रॉयड 11 पर रन करता है जो कि मीयूआई 12.5 आधारित है।

Redmi 10A का डिजइन

शाओमी रेडमी 10ए को कंपनी ने इवोल्व डिजाइन में पेश किया है। बैक पैनल मे आपको स्ट्रीप पैटर्न डिजाइन मिलेगा जो प्लेन कलर से अलग हटकर आपको थोड़ा यूनिक अहसास कराएगा। इससे पहले भी हम इस डिजाइन में शाओमी फोंस देख चुके हैं। सबसे खास बात कही जा सकती है कि फोन के पिछले पैनल में कैमरा ब्रैकेट में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। ऐसे में स्कैनर अलग से दिखाई नहीं देता है और बैक पैनल साफ सुथरा दिखाई देता है। वहीं कंपनी का दावा है कि इसमें खास कोटिंग दी गई है जिससे कि पिछले पैनल पर उंग्लियों के निशान नहीं पड़ते हैं। इसे भी पढ़ें : Vivo S15e की फुल स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले ही हुई लीक! 25 अप्रैल को होगी इस नए वीवो मोबाइल की एंट्री

फोन में आपको तीन कार्ड स्लॉट मिलेंगे। जहां आप दो सिम के साथ एक मैमोरी कार्ड का उपयोग कर पाएंगे। इसके साथ ही निचले पैनल पर 3.5 एमएम ऑडियो जैक और चार्जिंग स्लॉट दिया गया है। कंपनी ने USB Type-C पोर्ट का उपयोग किया है।

Redmi 10A के डिसप्ले

Xiaomi Redmi 10A डिसप्ले की बात करें तो कंपनी ने 6.53 inch की स्क्रीन दी है जो HD+ पिक्सल रेजल्यूशन को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में IPS LCD पैनल का उपयोग किया गया है। यह फोन 400 nits पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। रही बात नॉच की तो इसमें वॉटर ड्रॉप कटआउट है। हां! एक कमी कही जा सकती है कि फोन में 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का डिसप्ले है। यदि 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट होता तो बेहतर कहा जाता।  इसे भी पढ़ें : 6GB RAM और 64MP Camera के साथ लॉन्च हुआ वनप्लस का सस्ता मोबाइल फोन OnePlus Nord N20 5G

Redmi 10A का प्रोसेसर और रैम

cheap mobile phone Redmi 10A india launch on 20 april in rs 7000 budget

यह फोन MediaTek Helio G25 प्रोासेसर पर काम करता है। फोन में आपको 2 GHz का Quad core प्रोसेसर देखने को मिलेगा जो कि Cortex A53 आर्किटेक्चर पर बेस्ड है। वहीं कंपनी ने इसे 3जीबी और 4जीबी रैम के साथ पेश किया है। फोन में रैम एक्सपेंशन फीचर दिया गया है जहां आप वर्चुअल रैम को 1 जीबी तक एक्सपैंड कर सकते हैं। रही बात मैमोरी की तो कंपनी ने इसे 3जीबी के साथ 32 और 4जीबी के साथ 64जीबी की मैमोरी दी गई है।

Redmi 10A का कैमरा

फोन में फ्रंट और रियर दोनों में आपको सिंगल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। रियर पैनल पर 13 एमपी का कैमरा है जो कि एआई फीचर से लैस है। वहीं फ्रंट में कंपनी ने 5 एमपी का कैमरा सेटअप दिया है। फोन में आप HD रेजल्यूशन पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Redmi 10A की बैटरी

शओमी रेडमी 10ए को कंपनी ने 5000 एमएएच की बैटरी के साथ पेश किया है। फोन के साथ चार्जर आउट आॅफ द बॉक्स मिलेगा जो कि 10 वॉट का ही है।

प्राइस

रेडमी 10ए के 3जीबी रैम और 32जीबी मैमोरी वाले फोन की कीमत 8,499 रुपये है। वहीं 4जीबी रैम और 64जीबी मैमोरी वाले मॉडल का प्राइस 9,499 रुपये है। यह फोन 26 अप्रैल से सेल के लिए www.mi.com/in के साथ https://www.amazon.in पर उपलब्ध होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here