12GB RAM पर लॉन्च हुआ यह नया Realme 5G Phone, मिड रेंज में मिलेगी धांसू स्पेसिफिकेशन्स

Join Us icon

रियलमी ‘पी’ सीरीज की शुरुआत करते हुए कंपनी ने अप्रैल महीने में दो नए स्मार्टफोन realme P1 5G और realme P1 Pro 5G इंडिया में लॉन्च किए थे। ये मोबाइल मिड बजट सेग्मेंट में लाए गए थे। वहीं अब ‘प्रो’ मॉडल को और भी अधिक ताकतवर बनाते हुए कंपनी ने रियलमी पी1 प्रो का 12GB RAM मॉडल भी लॉन्च कर दिया है।

Realme P1 Pro 5G इमेज

Realme P1 Pro 5G

  • 8GB RAM + 128GB Storage = ₹19,999
  • 8GB RAM + 256GB Storage = ₹20,999
  • 12GB RAM + 256GB Storage = ₹22,999

रियलमी पी1 प्रो 5जी फोन 8GB RAM पर लॉन्च हुआ था जो 128GB तथा 256GB Storage सपोर्ट करता था। लेकिन अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन का 12GB RAM वेरिएंट भी पेश कर दिया है। इस नए वेरिएंट में 256जीबी स्टोरेज मिलती है तथा इसकी कीमत 22,999 रुपये है। वहीं 8जीबी+128जीबी 19,999 रुपये में तथा 8जीबी+256जीबी 20,999 रुपये में बिक रहा है। इस फोन को Phoenix Red और Parrot Blue कलर में खरीदा जा सकेगा।

Realme P1 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले : Realme P1 Pro 5G में 2412 X 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन दी गई है। यह कर्व्ड डिस्प्ले है जो ओएलईडी पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 950निट्स ब्राइटनेस तथा 2160हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग मिलती है।

प्रोसेसिंग : रियलमी पी1 प्रो 5जी फोन 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं हैवी गेमिंग तथा मल्टी टास्किंग के लिए इसमें 3D VC Cooling System मौजूद है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए यह डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल ओआईएस सेंसर तथा एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल पोर्टरेट लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए realme P1 Pro 5जी फोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। इस फोन में रिवर्स चार्जिंग भी मिलती है।

ओएस : रियलमी पी1 5जी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो रियलमी यूआई 5.0 के साथ मिलकर काम करता है। कंपनी अपने इस फोन को 4 जेनरेशन Android Software update तथा 3 साल की security update के साथ बेच कर रही है।

अन्य फीचर्स : इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। फोन में Rainwater Smart Touch फीचर मौजूद है। मोबाइल में 3.5एमएम हेडफोन जैक भी मिलता है।

Best Competitors

realme P1 Rs. 15,985
84%
realme 12 Pro Rs. 22,285
85%
realme 12 Plus Rs. 18,999
84%
See All Competitors

realme P1 Pro 5G Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here