32MP Selfie Camera के साथ लॉन्च हुआ पावरफुल Vivo X80, साथ मिलेगी 12GB RAM और 80W फास्ट चार्जिंग

वीवो एक्स80 सीरीज़ ने आज टेक मंच पर दस्तक दे दी है। इस सीरीज़ की शुरूआत चीनी मार्केट से हुई है जो आने वाली 8 मई को ग्लोबली लॉन्च होगी। वीवो ने इस नई स्मार्टफोन सीरीज़ के तहत Vivo X80 और Vivo X80 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जो आर्कषक लुक के साथ पावरफुल स्पेसि​फिकेशन्स सपोर्ट करते हैं। वीवो एक्स80 प्रो स्मार्टफोन की डिटेल्स (यहां क्लिक कर) पढ़ सकते हैं तथा वीवो एक्स80 मोबाइल फोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस की जानकारी आगे दी गई है।

Vivo X80 की स्पेसिफिकेशन्स

वीवो एक्स80 स्मार्टफोन को कंपनी की ओर से 6.78 इंच की बड़ी फुलएचडी+ पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो ई5 एमोलेड पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। फोन स्क्रीन 1500निट्स ब्राइटनेस तथा पी3 कलर गामुट सपोर्ट करती है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 3.05गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो मीडियाटेक डिमेनसिटी 9000 चिपसेट के साथ मिलकर काम करता है। यह वीवो मोबाइल LPDDR5 RAM और UFS 3.1 internal storage सपोर्ट करता है।

फोटोग्राफी के लिए Vivo X80 स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एफ/1.75 अपर्चर वाले 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ एफ/2.0 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/1.98 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। वीवो एक्स80 स्मार्टफोन 4,500एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जो 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ काम करती है। यह भी पढ़ें : Samsung के चिपसेट पर लॉन्च हुआ Vivo S15e स्मार्टफोन, 66W चार्जिंग और 50MP कैमरा के साथ है 12GB RAM

Vivo X80 का प्राइस

वीवो एक्स80 स्मार्टफोन चीनी मार्केट में चार वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। दो वेरिएंट जहां 8 जीबी रैम के साथ 128जीबी व 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट करते हैं, वहीं अन्य दो वेरिएंट्स में 12 जीबी रैम मैमोरी के साथ 256 जीबी मैमोरी और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। चाइना में यह फोन 1 मई से सेल के लिए उपलब्ध होगा जहां Orange, Black और Green कलर में खरीदा जा सकेगा।

कीमत की बात करें तो Vivo X80 8GB + 128GB वेरिएंट CNY 3699 (तकरीबन 43,300 रुपये) में तथा 8GB + 256GB वे​रिएंट CNY 3999 (तकरीबन 46,800 रुपये) में लॉन्च हुआ है। इसी तरह फोन के 12GB + 256GB वेरिएंट को CNY 4399 (तकरीबन 51,500 रुपये) की कीमत पर तथा 12GB + 512GB वेरिएंट को CNY 4899 (तकरीबन 57,300 रुपये) प्राइस पर बाजार में पेश किया गया है।