120W चार्जिंग और 16GB RAM के साथ 16 सितंबर को लॉन्च हो सकता है Xiaomi 13T Pro, देखें लीक स्पेसिफिकेशन

Join Us icon
Xiaomi 13 Ultra

शाओमी से जुड़ी खबर आ रही है कि कंपनी अपनी नई ’13टी सीरीज़’ पर काम कर रही है जिसके जल्द ही बाजार में उतार सकती है। चर्चा है कि इस सीरीज़ के तहत Xiaomi 13T तथा Xiaomi 13T Pro स्मार्टफोन लाए जाएंगे जो 16 सितंबर को लॉन्च होंगे। कंपनी की घोषणा से पहले सीरीज़ के ‘प्रो’ मॉडल की स्पेसिफिकेशन्स लीक के जरिये सामने आ गई है जिन्हें आप आगे पढ़ सकते हैं।

Xiaomi 13T Series लॉन्च डिटेल (लीक)

शाओमी 13टी सीरीज़ को लेकर कहा जा रहा है कि यह आने वाली 16 सितंबर को टेक मंच पर एंट्री ले सकती है। यह लॉन्च डेट लीक में सामने आई है लेकिन कंपनी की ओर से अभी तक इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। चर्चा है कि इस सीरीज़ में Xiaomi 13T और Xiaomi 13T Pro स्मार्टफोन लॉन्च हो सकते हैं। बहरहाल फिलहाल कंपनी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार किया जा रहा है।

Xiaomi 13T Pro स्पे​सिफिकेशन्स (लीक)

  • 1.5K OLED display
  • 120W Fast Charging
  • 16GB RAM + 1TB Storage
  • MediaTek Dimensity 9200
  • 20MP Sony Selfie camera
  • 50MP+13MP+50MP Rear Camera

स्क्रीन : शाओमी 13टी प्रो स्मार्टफोन को लेकर कहा जा रहा है कि इस फोन में 1.5के पिक्सल ​रेज्ल्यूशन वाली डिस्प्ले दी जा सकती है। यह स्क्रीन ओएलईडी पैनल वाली हो सकती है जिसपर 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 2880हर्ट्ज़ पीडब्ल्यू डिमिंग और 2600निट्स ब्राइटनेस मिल सकती है।

प्रोसेसर : प्रोसेसिंग के लिए Xiaomi 13T Pro स्मार्टफोन को 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 आक्टाकोर प्रोसेसर से लैस कर मार्केट में उतारा जा सकता है।

रैम व मैमोरी : लीक में सामने आया है कि शाओमी 13टी प्रो में 16जीबी रैम + 1टीबी स्टोरेज देखने को मिल सकती है। वहीं यह फोन 12जीबी रैम पर भी लॉन्च हो सकता है जिसके साथ 512जीबी मैमोरी तथा 256जीबी स्टोरेज भी दी जा सकती है।

बैक कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है जिसमें एफ/1.9 अपर्चर वाला 50MP Sony IMX707 प्राइमरी सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर वाला 13MP Omnivision OV138 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 50MP Omnivision OVSOD टेलीफोटो सेंसर शामिल हो सकता है।

फ्रंट कैमरा : सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए शाओमी 13टी प्रो स्मार्टफोन को 20MP Sony IMX596 फ्रंट कैमरा सेंसर के साथ मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।

बैटरी व चार्जिंग : पावर बैकअप के लिए इस फोन को 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। वहीं बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें 120वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here