ये हैं इंडिया में मौजूद ट्रिपल रियर कैमरे वाले 12 लेटेस्ट स्मार्टफोन, कीमत 6,999 रुपये से लेकर 19,990 रुपये तक

Join Us icon
Samsung Xiaomi innovation ISOCELL Bright HMX camera sensor smartphone

एक वक्त था जब स्मार्टफोंस में वीजीए कैमरा आता था और इस कैमरे से फोटोज़ को बड़े चाव के साथ खींचा जाता था। समय के साथ तकनीक भी बदली और आज 5 रियर कैमरे वाले स्मार्टफोंस तक बाजार में आ चुके हैं। साल 2019 में नए नए इनोवेशन हुए हैं और इन्हीं में से एक ट्रिपल रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन को सस्ते बजट में भी लाया गया है। एक समय पर हाईएंड फ्लैगशिप माना जाने वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप सस्ते स्मार्टफोंस में भी मिलने लगा है। यदि आप भी किसी सस्ते व कम बजट वाले ऐसे स्मार्टफोन को खरीदना चाह रहे हैं जो तीन रियर कैमरा सपोर्ट करता हो। तो, आगे हमने वर्ष 2019 के 6 महीनों के दौरान लॉन्च हुए 12 स्मार्टफोंस की लिस्ट बनाई है जो 20,000 रुपये से कम के बजट में इंडिया में बिक्री के लिए उपलब्ध है। आपको हैरानी होगी कि भारत में ट्रिपल रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत फिलहाल महज़ 6,999 रुपये है।

12.
Samsung Galaxy M40

गैलेक्सी एम40 इंडिया में लॉन्च हुआ सैमसंग का सबसे नया स्मार्टफोन है जिसे 19,990 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है। यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप सपोर्ट करता है। Galaxy M40 के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 32-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर तथा 5-मेगापिक्सल का डेप्थ-सेंसिंग कैमरा सेंसर सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए Samsung Galaxy M40 में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

12 smartphone in india with triple rear camera under rs 2000 budget in hindi

Samsung Galaxy M40 को 6.3-इंच की फुलएचडी+ इनफिनिटी-ओ एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। एंडरॉयड 9 पाई के साथ यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट पर रन करता है। यह एक डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई सपोर्ट करता है। इस फोन को 6जीबी की रैम और 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज पर लॉन्च किया गया है। वहीं रियर फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट के साथ ही पावर बैकअप के लिए Galaxy M40 में 3,500एमएएच की बैटरी दी गई है।

11.
Huawei P30 Lite

हुआवई पी30 लाइट को कंपनी द्वारा 4जीबी रैम तथा 6जीबी रैम के दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जो ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ वर्टिकल शेप में तीन कैमरा सेंसर दिए गए हैं जिनमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 24-मेगापिक्सल का प्राइमरी, 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी तथा 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाईड एंगल सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

12 smartphone in india with triple rear camera under rs 2000 budget in hindi

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Huawei P30 Lite 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.15-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। एंडरॉयड 9.0 पाई आधारित ईएमयूआई 9.0 पर पेश किया गया यह फोन आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 12एनएम तकनीक पर बने किरीन 710 चिपसेट पर रन करता है।सिक्योरिटी रियर फिंगरप्रिंट सेंसर व फेस अनलॉक फीचर के साथ पावर बैकअप के लिए फोन में फास्ट चर्जिंग तकनीक वाली 3,340एमएमएच की बैटरी दी गई है। फोन के दोनों ही रैम वेरिएंट 128जीबी की स्टोरेज सपोर्ट करते हैं। बता दें कि फोन के 4जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपये और 6जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 22,990 रुपये है।

10.
Vivo V15

वीवो वी15 को कंपनी द्वारा यूं तो 23,990 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन पिछले दिनों हुए प्राइस कट के बाद इस फोन की कीमत 19,990 रुपये हो गई है। यह फोन पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर 24-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल वाइड-एंगल शूटर और 5-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसिंग लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए Vivo V15 32-मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा सपोर्ट करता है।

12 smartphone in india with triple rear camera under rs 2000 budget in hindi

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 6.53-इंच की एलसीडी स्क्रीन पर लॉन्च हुआ है जो एंडरॉयड पाई के साथ मीडियाटेक हेलियो पी70 चिपसेट पर रन करता है। इस फोन को 6जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज पर लॉन्च किया गया है। डुअल सिम, 4जी वोएलटीई तथा रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही इस फोन में 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

9.
Samsung Galaxy A50

सैमसंग गैलेक्सी ए50 को भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.7 अपर्चर वाला 25-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसी तरह गैलेक्सी ए50 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी तथा 8-मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा सेंसर सपोर्ट करता है। फोन के ये दोनों ही कैमरा सेंसर एफ/2.2 अपर्चर सपोर्ट करते है। सेल्फी कैमरे की बात करें तो गैलेक्सी ए50 में एफ/2.2 अपर्चर वाला 25-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

samsung-gala12 smartphone in india with triple rear camera under rs 2000 budget in hindixy-m10-review-in-hindi

यह फोन भी इंडिया में 4जीबी रैम + 64जीबी मैमोरी और 6जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज के दो वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है जिनकी मौजूदा कीमत क्रमश: 18,490 रुपये और 21,490 रुपये है। यह फोन 6.4-इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है तथा फोन की स्क्रीन के नीचे ही इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। एंडरॉयड 9 पाई के साथ यह फोन एक्सनॉस 9610 चिपसेट पर रन करता है। वहीं बिक्सबे शार्टकट बटन, डुअल सिम और 4जी एलटीई जैसे फीचर्स के साथ पावर बैकअप के लिए गैलेक्सी ए50 में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

8.
Samsung Galaxy M30

गैलेक्सी एम सीरीज़ का यह फोन भी ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.9 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। वहीं एफ/2.2 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का वाईड सेंसर तथा एफ/2.2 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का ही डेप्थ सेंसर फोन के रियर कैमरा सेटअप में मौजूद है। इसी तरह सेल्फी के लिए गैलेक्सी एम30 एफ/2.0 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

12 smartphone in india with triple rear camera under rs 2000 budget in hindi

Galaxy M30 को 6.4-इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। यह फोन एंडरॉयड 9 पाई के साथ एक्सनॉस 7904 चिपसेट पर रन करता है। रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ यह फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। Samsung Galaxy M30 इंडिया में दो वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। फोन के 4जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपये और 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,990 रुपये है।

7.
Vivo Y17

वीवो वाई17 को कंपनी द्वारा 17,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था जो प्राइस कट के बाद अब 15,990 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। यह फोन भी ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। Vivo Y17 के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ वर्टिकल शेप में एफ/2.2 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी, 8-मेगापिक्सल का सुपर वाइड-एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/2.0 अपर्चर वाला 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

12 smartphone in india with triple rear camera under rs 2000 budget in hindi

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.35-इंच की एलसीडी डिसप्ले दी गई है। एंडरॉयड 9 पाई के साथ यह फोन मीडियाटेक के हेलीयो पी35 चिपसेट पर रन करता है। Vivo Y17 को कंपनी द्वारा 4जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज पर लॉन्च किया गया है। डुअल सिम, 4जी एलटीई और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ इस फोन में फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।

6.
Honor 20i

Honor 20i इस स्मार्टफोन सीरीज़ का सबसे सस्ता फोन है जो 14,999 रुपये की कीमत पर ट्रिपल रियर कैमरा देता है। फोन के बैक पैनल पर 24-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिए गया है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

12 smartphone in india with triple rear camera under rs 2000 budget in hindi

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Honor 20i में 6.21-इंच की फुलएचडी+ आईपीएस एलसीडी डिसप्ले दी गई है। यह फोन 4जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज पर लॉन्च हुआ था जो एंडरॉयड पाई के साथ किरिन 710 प्रोसेसर पर रन करता है। वहीं, पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,400 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 10 वाट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

5.
Vivo Y15

वीवो ने अपनी वाई सीरीज़ में Y15 को सिर्फ 13,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है जो ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही Vivo Y15 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी और 2-मेगापिक्सल का तीसरा रियर कैमरा सेंसर सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी के लिए वीवो वाई15 में एफ/2.0 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

12 smartphone in india with triple rear camera under rs 2000 budget in hindi

अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Vivo Y15 19.3:9 आस्पेक्ट रेशियो 6.35-इंच की एचडी+ एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करता है। एंडरॉयड 9.0 आधारित फनटच ओएस 9 के साथ यह फोन ऑक्टाकोर प्रोसेसर व मीडियाटेक हेलीयो पी22 चिपसेट पर रन करता है। Vivo का यह फोन 4जीबी रैम मैमोरी और 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज से लैस है। डुअल सिम तथा 4जी वोएलटीई सपोर्ट के साथ ही इसमें रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और 5,000एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है।

4.
Vivo Y12

वीवो वाई12 ट्रिपल कैमरे के साथ इंडिया में लॉन्च हुआ कंपनी का सबसे लेटेस्ट फोन है जिसकी कीमत महज़ 12,490 रुपये है। फोन के बैक पैनल पर वर्टिकल शेप में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसी तरह सेल्फी के लिए यह फोन 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

12 smartphone in india with triple rear camera under rs 2000 budget in hindi

Vivo Y12 की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो कपंनी की ओर से इस फोन को 4जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज पर लॉन्च किया गया है। इस फोन में 6.35-इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप डिसप्ले दी गई है। यह फोन एंडरॉयड पाई के साथ 12 नैनोमीटर फैब्रिकेशन वाले मीडियाटेक एमटी6762 हेलियो पी22 चिपसेट पर रन करता है। इसी तरह डुअल सिम और 4जी वोएलटीई सपोर्ट के साथ ही फोन में रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

3.
Tecno Camon i4

टेक्नो कैमोन आई4 देश में मौजूद सबसे सस्ते ट्रिपल कैमरे वाले फोंस में से एक है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग सेंसर और 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस दिया गया है। इसी तरह सेल्फी के लिए कैमोन आई4 एफ/2.0 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। इस फोन को 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.21-इंच की एचडी+ स्क्रीन पर लॉन्च किया गयसा है।

12 smartphone in india with triple rear camera under rs 2000 budget in hindi

टेक्नो कैमोन आई4 का 2जीबी रैम + 32 जीबी मैमोरी वेरिएंट तथा 3जीबी रैम + 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट मीडियाटेक हेलीयो ए22 चिपसेट पर रन करता है तथा 4जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट को मीडियाटेक हेलीयो पी22 चिपसेट पर लॉन्च किया गया है। इन वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 9,599 रुपये, 10,599 रुपये और 11,999 रुपये है। यह फोन रियर फिंगरप्रिंट सेंसर व फेस अनलॉक फीचर के साथ रॉकेट चार्जिंग फीचर वाली 3,500एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।

2.
Infinix S4

इनफिनिक्स ने Infinix S4 को महज़ 8,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च कर ट्रिपल रियर कैमरे को सस्ते बजट में पेश किया है। फोन के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए गए हैं जिनमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल वाइड एंगल सेंसर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का एआई कैमरा दिया गया है।

12 smartphone in india with triple rear camera under rs 2000 budget in hindi

अगर बात करें Infinix S4 की स्पेसिफिकेशन्स की तो इसमें 6.21-इंच एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिसप्ले दिया गया है। यह फोन एंडरॉयड 9.0 पाई के साथ मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर पर पेश किया है। हैंडसेट में 3जीबी रैम और 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। अगर आप फोन की स्टोरेज को बढ़ाना चाहते हैं तो माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की मदद से 256जीबी तक बढ़ा सकते हैं। वहीं 4जी एलटीई व डुअल-सिम के साथ फोन में 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

1.
Infinix Smart 3 Plus

Infinix Smart 3 Plus इंडिया में मौजूद सबसे सस्ते ट्रिपल रियर कैमरे वाले स्मार्टफोंस में नंबर वन पॉजिशन पर आता है। इस फोन की कीमत सिर्फ 6,999 रखी गई है। फोन के बैक पैनल पर डुअल एलईडी फ्लैश के साथ वर्टिकल शेप में एफ/1.8 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसी तरह रियर कैमरा सेटअप में दूसरा कैमरा सेंसर 2-मेगापिक्सल का है तथा तीसरा सेंसर कंपनी ने लो लाईट सेंसर के रूप में दिया है। वहीं सेल्फी के लिए Smart 3 Plus एफ/2.0 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

12 smartphone in india with triple rear camera under rs 2000 budget in hindi

यह फोन 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.21-इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। एंडरॉयड 9.0 पाई आधारित एक्सओएस 5 पर पेश किया गया यह फोन 2.0 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले क्वॉड-कोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हेलीयो ए22 चिपसेट दिया गया है। Infinix Smart 3 Plus को 2जीबी रैम मैमोरी पर पेश किया गया है जो 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर के साथ ही पावर बैकअप के लिए Infinix Smart 3 Plus में 3,500एमएएच की बैटरी दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here