12 जुलाई को इंडिया में लॉन्च होगी ‘रेनो12’ सीरीज! आएंगे OPPO Reno 12 और OPPO Reno 12 Pro स्मार्टफोन

Join Us icon

ओपो रेनो 12 सीरीज भारत में पेश होने वाली है। चाइना व ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध होने के बाद अब इसने इंडियन मार्केट का रूख किया है। पिछले हफ्ते जहां कंपनी ने अपकमिंग सीरीज को टीज़ कर दिया था वहीं आज खबर सामने आई है कि OPPO Reno 12 और OPPO Reno 12 Pro 12 जुलाई को इंडिया में लॉन्च होंगे। ओपो इंडिया वेबसाइट पर Reno12 series पेज लाइव हो गया है जहां लॉन्च से पहले ही फोन डिटेल देखी जा सकती है।

OPPO Reno 12 सीरीज इंडिया लॉन्च डेट

ओपो रेनो 12 सीरीज 12 जुलाई को इंडिया में लॉन्च होगी। यह जानकारी द टेक आउटलुक वेबसाइट के जरिये सामने आई है। कंपनी ने हालांकि अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं है लेकिन इस बात की पूरी उम्मीद है कि 12 जुलाई को OPPO Reno 12 और OPPO Reno 12 Pro भारतीय बाजार में एंट्री ले लेंगे। ये दोनों OPPO AI Phone होंगे जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस होकर आएंगे।

Oppo Reno 12 and 12 Pro launched globally know price and specifications

OPPO Reno 12 Pro की स्पेसिफिकेशन्स (ग्लोबल)

डिस्प्ले : ओपो रेनो 12 प्रो 2412 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ Curved OLED डिस्प्ले सपोर्ट करता है। इसपर 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200निट्स पीक ब्राइटनेस सहित इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक मिलती है।

परफॉर्मेंस : Oppo Reno 12 Pro स्मार्टफोन एंडरॉयड 14 आधारित ColorOS 14.1 पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इसमें 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना MediaTek Dimensity 7300 एनर्जी प्रोसेसर दिया गया गया है। इसमें 12GB LPDDR4X RAM और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है।

कैमरा : रेनो 12 प्रो के बैक पैनल पर 50MP Sony LYT-600 OIS सेंसर, 8MP Sony IMX355 सेंसर और 2x 50MP Samsung JN5 टेलीफोटो लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 50MP Samsung JN5 फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी: पावर बैकअप के लिए Oppo Reno 12 Pro स्मार्टफोन 5,000 बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए 80वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग तकनीक गई है।

OPPO Reno 12 की स्पेसिफिकेशन्स (ग्लोबल)

डिस्प्ले : ओपो रेनो 12 स्मार्टफोन में 2412 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7 इंच की FHD+ OLED स्क्रीन दी गई है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, 1200निट्स पीक ब्राइटनेस और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करती है।

परफॉर्मेंस : प्रोसेसिंग के मामले में यह मोबाइल ‘प्रो’ मॉडल जैसा ही है। इसमें भी 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना MediaTek Dimensity 7300 एनर्जी आक्टाकोर प्रोसेसर मिलता है। यह स्मार्टफोन 12GB LPDDR4X RAM और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज सपोर्ट करता है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए इसके रियर कैमरा सेटअप में 50MP Sony LYT-600 OIS मेन सेंसर, 8MP Sony IMX355 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 32MP फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी: पावर बैकअप के लिए Oppo Reno 12 स्मार्टफोन में भी 5,000 बैटरी दी गई है जिसके साथ 80वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलती है।

OPPO Reno12 Pro Price, Launch Date
Expected Price: Rs. N/A
Release Date: (Expected)
Variant: 12 GB RAM / 256 GB internal storage
Phone Status: Upcoming Phone

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here