12GB RAM के साथ लॉन्च हुआ नया वीवो स्मार्टफोन, साथ मिलेगा 50MP Camera और 44W Fast Charging

Join Us icon
Vivo Y76s t1 version image price specifications leaked

वीवो मोबाइल फोन Vivo Y76s (t1 version) को लेकर दो दिन पहले ही लीक सामने आया था कि कंपनी अपनो नए मोबाइल फोन पर काम कर रही है जो जल्द टेक मार्केट में दस्तक देगा। वहीं आज गुपचुप तरीके से यह नया वीवो स्मार्टफोन कंपनी की होम मार्केट में लॉन्च कर हो गया है। Vivo Y76s (t1 version) स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हुआ है जो 50MP Camera, 12GB RAM, MediaTek Dimensity 700 चिपसेट और 44W Fast Charging जैसी स्पेसिफिकेशन्स सपोर्ट करता है।

Vivo Y76s (t1 Version) Specifications

वीवो वाई76एस (टी1 वर्ज़न) के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह मोबाइल फोन 2408 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.58 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। इस फोन की स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जो 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। यह वॉटरड्रॉप नॉच स्क्रीन है जिसके तीन किनारे बेजल लेस हैं तथा नीचे हल्का चिन पार्ट दिया गया है।

12 gb ram vivo mobile phone Vivo Y76s t1 Version launched know price and specifications

Vivo Y76s (t1 Version) एंड्रॉयड 12 पर लॉन्च हुआ है जो फनटच ओएस के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डिमेनसिटी 700 चिपसेट पर रन करता है। चीनी मार्केट में इस स्मार्टफोन को 12 जीबी रैम पर लॉन्च किया गया है जो 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन LPDDR4x RAM और UFS 2.2 storage तकनीक पर काम करता है।

यह भी पढ़ें: 160MP Rear और 50MP Selfie Camera, फोटोग्राफी के मामले में नए रिकॉर्ड बनाने आ रहा है यह धाकड़ मोबाइल फोन

वीवो वाई76एस (टी1 वर्ज़न) फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह वीवो मोबाइल 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

Vivo Y76s t1 version image price specifications leaked

Vivo Y76s (t1 Version) डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां मोबाइल के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह स्मार्टफोन 4,100एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जो 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ काम करती है।

Vivo Y76s (t1 version) Price

वीवो वाई76एस (टी1 वर्ज़न) को चीनी मार्केट में सिंगल वेरिएंट में ही लॉन्च किया गया है। 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 1899 युआन है जो भारतीय करंसी अनुसार 21,500 रुपये के करीब है। चीन में इस वीवो स्मार्टफोन को Star Diamond White, Galaxy White और Starry Night Black कलर में लॉन्च किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here