OPPO का नया मोबाइल A3 Pro 12 अप्रैल को लेगा एंट्री, मिलेगी 12GB RAM

Join Us icon

OPPO इंटरनेशनल मार्केट में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाने वाली है। कंपनी अपनी ‘ए’ सीरीज में नया स्मार्टफोन जोड़ेगी जो A3 Pro नाम के साथ पेश होगा। यह मोबाइल सबसे पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा जो बाद में इंडिया सहित अन्य बाजारों में एंट्री लेगा। ओपो ए3 प्रो की लॉन्च डेट सहित अन्य लीक हुई डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

OPPO A3 Pro लॉन्च डेट

ओपो ए3 प्रो 5जी फोन 12 अप्रैल को चीन में लॉन्च होगा। इस दिन कंपनी दोपहर के 2 बजकर 30 मिनट पर एक इवेंट का आयोजन करेगी जिसके मंच से फोन की स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की जानकारी दी जाएगी। भारतीय समयानुसार यह दोपहर के 12 बजे अनाउंस होगा। ओपो चाइना की ऑफिशियल वेबसाइट सहित चीनी माइक्रोब्लागिंग साइट वेईबो पर इस लॉन्च ईवेंट को लाइव देखा जा सकेगा।

OPPO A3 Pro की फोटो

बताते चलें कि यह मोबाइल कल यानी 7 अप्रैल को बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट के साथ लिस्ट हो चुका है। यहां मोबाइल में 12GB RAM और 2.6GHz क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर दिए जाने की जानकारी भी मिली है। कंपनी की ओर से अभी इस मोबाइल के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं दी गई है। यह पिछले साल बाजार में आए ओपो ए2 प्रो का अपग्रेडेड वर्जन होगा।

OPPO A2 Pro की स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.70″ 120Hz AMOLED Display
  • MediaTek Dimensity 7050
  • 12GB Virtual RAM
  • 64MP Rear Camera
  • 67W Fast Charging

स्क्रीन : ओपो ए2 प्रो 2412 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.70 इंच की 3डी एमोलेड डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ था। यह स्क्रीन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है तथा 950निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर : यह मोबाइल एंडरॉयड 13 पर आया था जिसमें प्रोसेसिंग के लिए 2.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करने वाला मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।

मैमोरी : ओपो ए2 प्रो 5जी फोन कोे expansion technology टेक्नोलॉजी से लैस है। इस तकनीक के चलते फोन की फिजिकल रैम में 12जीबी वचुर्अल रैम एक्स्ट्रा जोड़ी जा सकती है जिसके मोबाइल को 24जीबी रैम तक की पावर मिलती है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एफ/1.7 अपर्चर वाला 64 मेगापिवक्सल प्राइमरी सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल पोर्टरेट लेंस मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी : OPPO A2 Pro पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने में लिए यह ओपो मोबाइल 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी सपोर्ट करता है।

अन्य फीचर्स : ओपो ए2 प्रो 5जी फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.3 जैसे फीचर्स भी मौजूद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here