सिर्फ 13,499 रुपये में लॉन्च हुआ 12 5G Bands, 50MP Camera और 11GB RAM की ताकत वाला सस्ता 5जी फोन

Join Us icon
5g phone in 15000 best option in hindi
Highlights

  • 6GB RAM + 5GB RAM वाला Infinix Hot 20 5G इंडिया में लॉन्च हो गया है।
  • इस सस्ते 5जी फोन को 11,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।
  • यह इनफिनिक्स मोबाइल 12 5G Bands सपोर्ट करता है।
  • 5GB Extended RAM के चलते यह फोन 11जीबी रैम पर परफॉर्म कर सकता है।

इनफिनिक्स ने पिछले महीने ही भारतीय बाजार में अपना लो बजट स्मार्टफोन Infinix Hot 20 5G लॉन्च किया था। यह कम कीमत वाला सस्ता 5जी फोन 11,999 रुपये की कीमत पर मार्केट में लाया गया था जो 4जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज सपोर्ट है। वहीं अब इस मोबाइल को और भी एडवांस करते हुए कंपनी ने नया 6GB RAM + 128GB Storage इनफिनिक्स हॉट 20 5जी फोन इंडिया में लॉन्च कर दिया है।

Infinix Hot 20 5G phone launched in india check price features Specifications sale offer details

Infinix Hot 20 5G Price

इनफिनिक्स हॉट 20 5जी फोन का नया मॉडल 6जीबी रैम मैमोरी और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। यह वेरिएंट भारत में 13,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है। इससे पहले कंपनी ने 4जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया था जो 11,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। अब Infinix Hot 20 5G फोन के दोनों वेरिएंट शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर Blaster Green, Racing Black और Space Blue कलर में सेल के लिए उपलब्ध हो गए हैं। यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S23, S23+ और S23 Ultra Price Leak: लॉन्च से पहले ही सामने आ गई कीमत

Infinix Hot 20 5G Specifications

  • 6.6 FHD+ 120Hz Display
  • 6GB RAM + 128GB ROM
  • MediaTek Dimensity 810 SoC
  • 50MP Dual Rear Camera
  • 18W 5,000mAh Battery
  • 12 5g bands phone Infinix Hot 20 5G launched in india with 6gb ram price features specifications sales details

    यह सस्ता 5जी इनफिनिक्स फोन 2408 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.6 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। कंपनी ने अपनी फोन डिस्प्ले को हायपरविज़न गेमिंग प्रो डिस्प्ले का नाम दिया है। यह भी पढ़ें: BGMI और PUBG जैसे गेम्स के लिए इंडिया आ रहा 12 लेयर कूलिंग सिस्टम वाला यह शानदार स्मार्टफोन, देखें फुल डिटेल

    Infinix Hot 20 5G एंड्रॉयड 12 आधारित एक्सओएस 10.6 पर काम करता है जिसमें 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डिमेनसिटी 810 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में मौजूद 12 5जी बैंड्स इसकी बड़ी खूबी है। यह स्मार्टफोन 5जीबी एक्सटेंडेड रैम भी सपोर्ट करता है जिसके चलते जरूरत पड़ने पर हॉट 20 5जी फोन 11जीबी रैम पर परफॉर्म कर सकता है।

    12 5g bands phone Infinix Hot 20 5G launched in india with 6gb ram price features specifications sales details

    फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी एआई लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस इनफिनिक्स मोबाइल में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए Infinix Hot 20 5G 18वॉट फास्ट चार्जिंग से लैस 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here