108MP कैमरा वाला शाओमी का जबरदस्त फोन सिर्फ 15,999 रुपये में खरीदें, डिटेल में जानें ऑफर

Redmi Note 10 Pro Max स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर दिया गया है।

Join Us icon

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon India पर इन दिनों Fab Phones Fest सेल चल रही है। फेब फोन्स फेस्ट सेल के दौरान अमेजन पर कई सारे स्मार्टफोन पर धमाकेदार डील मिल रही है। अगर आप मिड रेंज में एक बेहतर फोन की तलाश में हैं तो Redmi Note 10 Pro Max अच्छा विकल्प हो सकता है। Redmi Note 10 Pro Max स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में 108MP क्वाड रियर कैमरा और 120Hz सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही फोन में Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर दिया गया है। यहां हम आपको Redmi Note 10 Pro Max स्मार्टफोन पर मिलने वाले डील के बारे में डिटेल से जानकारी दे रहे हैं।

Redmi Note 10 Pro Max ऑफर

Redmi Note 10 Pro Max स्मार्टफोन अमेजन पर 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्ट है। शाओमी के इस जबरदस्त स्मार्टफोन पर अमेजन की ओर से 2000 रुपये का कूपन डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इस तरह फोन की कीमत घटकर 16,999 रुपये रह जाती है। इसके साथ ही अगर आप SBI का क्रेडिट कार्ड से फुल पेमेंट करते हैं तो 1000 रुपये का डिस्काउंट और मिलेगा।

Xiaomi Redmi Note 10 Pro battery drain problem after MIUI 12 5 update
Redmi Note 10 Pro Max

अगर आप फोन को EMI पर खरीदते हैं तो 1500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। हालांकि यह फोन No-Cost EMI बेनिफिट के साथ नहीं आता है इसलिए हमारी सलाह होगी कि आप फुल पेमेंट ही करें। इस तरह इस फोन को मात्र 15,999 रुपये (फुल पेमेंट) में खरीद सकते हैं। अगर आप पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो इस फोन को और भी कम कीमत में खरीद सकते हैं।

Redmi Note 10 Pro Max स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है। इस फोन का बेस वेरिएंट 6GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ 18,999 रुपये की कीमत और दूसरा वेरिएंट 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ 21,999 रुपये की कीमत में आता है। रेडमी का यह फोन – डार्क नेबुला, डार्क नाइट, ग्लेशिया ब्लू, विनटेज ब्रॉन्ज कलर ऑप्शन में आता है।

Redmi Note 10 Pro Max स्पेसिफिकेशन्स

Redmi Note 10 Pro Max

कैमरा

Redmi Note 10 Pro Max स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। शाओमी के इस फोन का प्राइमरी कैमरा 108MP Samsung ISOCELL GW3 प्राइमरी सेंसर है, जिसके साथ 8MP अल्ट्रा-एंगल वाइड सेंसर दिया है, जिसका फील्ड ऑफ व्यू 120-डिग्री, 5MP टेली मैक्रो सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है।

प्रोसेसर

रेडमी के इस फोन में 5020mAh की बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 732G प्रोसेसर और Adreno 618 GPU दिया गया है। रेडमी का यह फोन 8GB तक RAM और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इस फोन में स्टोरेज बढ़ाने के लिए microSD कार्ड सपोर्ट दिया गया है।

redmi-note-10-pro-max-launched-in-india-specs-price-sale-offer

डिस्प्ले

Redmi Note 10 Pro Max स्मार्टफोन में 6.67-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz, ब्राइटनेस 1200 निट्स, HDR10+, TUV Rheinland लू ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 लेयर और पंच होल कटआउट दिया गया है। यह भी पढ़ें : Xiaomi 12S सीरीज के स्मार्टफोन में मिलेगा दमदार कैमरा सेंसर, जानें क्या होंगी खूबियां

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 4G LTE, डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, और USB Type-C पोर्ट दियागया है। रेडमी के इस पोन में सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here