108MP कैमरा के साथ भारत में लॉन्च हुआ Realme 9 4G, कम रेट में मिलेंगा शानदार फीचर वाला स्मार्टफोन

Realme ने भारत में अपनी नंबर सीरीज़ का लेटेस्ट स्मार्टफ़ोन Realme 9 4G को लॉन्च कर दिया है। रियलमी 9 4जी स्मार्टफ़ोन कंपनी का कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफ़ोन है। Realme 9 4G स्मार्टफ़ोन की सबसे ख़ास बात यह है कि इस फोन का प्राइमरी कैमरा है। इस फ़ोन में सैमसंग का 108MP HM6 कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही रियलमी के इस फ़ोन को क्वालकॉम के Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। Realme 9 4G स्मार्टफ़ोन में इन-डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यहां हम आपको रियलमी के लेटेस्ट Realme 9 4G स्मार्टफ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स, फ़ीचर्स, क़ीमत और सेल ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं।

Realme 9 4G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Realme 9 4G डिजाइन और डिस्प्ले

Realme 9 स्मार्टफोन के डिज़ाइन की बात करें तो यह काफ़ी शानदार है। जैसे ही इस फ़ोन के बैक पैनल पर सूर्य की किरणें पड़ती हैं तो इसके बैक कवर का कलर चेंज हो जाता है। रियलमी का कहना है कि इस फ़ोन में 6 लेयर का इस्तेमाल किया गया है। फ़ोन में प्लाज़्मा एटम कोटिंग प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही फ़ोन 3D टेक्चर का इस्तेमाल किया गया है। रियलमी 9 स्मार्टफ़ोन में डायनेमिक 3D रिप्पल टेक्चर का यूज किया गया है। इस फ़ोन का लुक काफ़ी क्लासी और प्रीमिमय क्वालिटी का है।

The #realme9 features an incredible 16.3cm with 90Hz Super AMOLED Display with 10240-level Auto Brightness Adjustment. Everything looks super sharp and smooth even in direct sunlight.#CaptureTheSpark pic.twitter.com/LQBjzwvySU

— realme (@realmeIndia) April 7, 2022

Realme 9 4G स्मार्टफोन में 6.4-इंच का 90Hz Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसके साथ ही इस डिस्प्ले का टंच सैंपलिंग रेट 360Hz है। Realme 9 स्मार्टफ़ोन की डिस्प्ले का रेजलूशन 2400x1080 FHD+ है। इसके साथ ही फ़ोन की डिस्प्ले का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.8 प्रतिशत है। रियलमी के इस फोन में की Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन के साथ आती है। इस डिस्प्ले का मैक्सिमम ब्राइटन्स 1000nits है। इसके साथ ही फ़ोन में सेल्फ़ी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट और सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Realme 9 4G कैमरा

Realme 9 4G कंपनी का कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन है। फोन में 108MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा Samsung ISOCELL HM6 108MP कैमरा लेंस है। प्राइमरी कैमरा के साथ फोन में सुपर वाइड लेंस और मैक्रो कैमरा लेंस दिया गया है। रियलमी के इस फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो Sony IMX471 इमेज सेंसर है।

The #realme9 also comes with a 120° Super-wide Camera. You can unleash your creativity by capturing more. It has a 4cm Macro Camera as well. You can zoom in real close and capture something different, which otherwise would be missed by our naked eyes.#CaptureTheSpark pic.twitter.com/CQijimZAih

— realme (@realmeIndia) April 7, 2022

कैमरा फीचर्स की बात करें तो रियलमी 9 4G स्मार्टफोन में फोटो, वीडियो, नाइटस्केप, 108MP मोड, प्रो मोड, पैनोरमा, पोर्टेट, टाइम लैप्स, स्लो मोशन, सुपर टेक्स्ट, एआई स्कैन, सुपर मैक्रो जैसे फीचर मिलते हैं। इसके साथ ही इस फोन से 1080P/30fps वीडियो, 720P/30fps वीडियो और 720P / 120fps स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है।

Realme 9 4G प्रोसेसर

The #realme9 is equipped with an advanced Snapdragon 680 Processor to ensure ultra-fast performance all around. Its CPU clocks up to 2.4GHz speed. It also comes with a 6nm process tech & guarantees up to 20% better power efficiency compared to 11nm process tech.#CaptureTheSpark pic.twitter.com/FaI049I2Um

— realme (@realmeIndia) April 7, 2022


रियलमी 9 4जी स्मार्टफोन को क्वालकॉम के Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। यह एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर है, जिसकी स्पीड को 2.4GHz पर क्लॉक किया गया है। इसके साथ ही फोन में ग्राफिक्स के लिए Adreno 610 GPU दिया गया है।

Realme 9 4G बैटरी

You will be thrilled to know that the #realme9 comes with a Massive Battery, sporting 5000mAh in a thin and light body. It also comes with a 33W Dart Charging technology, right out of the box, giving you 0-50% charge in around 31 mins.#CaptureTheSpark pic.twitter.com/9DhXIzX3Tg

— realme (@realmeIndia) April 7, 2022


Realme 9 4G स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। रियलमी का यह फोन 33W डार्ट चार्जिंग के साथ पेश किया गया है। रियलमी कहना है कि यह फोन मात्र 75 मिनट की चार्ज में फुल चार्ज हो जाता है। इसके साथ ही 30 मिनट में फोन 50 मिनट चार्ज हो जाता है। यह भी पढ़ें : Vivo X Fold स्मार्टफोन ने लॉन्च से पहले Geekbench पर ढाया कहर, Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर और 12GB रैम के साथ होगा लॉन्च

Realme 9 4G सॉफ्टवेयर और कनेक्टिविटी

Realme 9 4G स्मार्टफ़ोन Android 12 पर आधारित Realme UI 3.0 पर रन करता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो रियलमी के इस फ़ोन में 3-कार्ड स्लॉट ( दो सिम कार्ड और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट) दिया गया है। इसके साथ ही यह फ़ोन डुअल बैंड वाईफ़ाई और Bluetooth 5.1 सपोर्ट के साथ आता है। फ़ोन में चार्जिंग और कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 3.5mm जैक भी दिया गया है।

Just like the rest of the #realme9 series, the realme 9 also comes with a 3.5mm Headphone Jack. It is hi-res certified, which means you can listen to your favourite music with the highest fidelity possible.
#CaptureTheSpark

Watch the Livestream here: https://t.co/yOl6EWsqlK pic.twitter.com/lREtP2zA7B

— realme (@realmeIndia) April 7, 2022

Realme 9 4G कीमत

Introducing the #realme9 with:
👉108MP ProLight Camera
👉90Hz Super AMOLED Display
👉Snapdragon™️ 680 Processor

Starting at
👉6GB+128GB, ₹15,999*
👉8GB+128GB, ₹16,999*
First Sale at 12PM, 12th April on https://t.co/HrgDJTI9vv & @Flipkart.#CaptureTheSpark

*T&C Apply pic.twitter.com/rpUPljZfey

— realme (@realmeIndia) April 7, 2022

Realme 9 4G स्मार्टफोन को भारत में दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। रियलमी के इस फोन का बेस वेरिएंट 6GB रैम के साथ 17,999 रुपये (पहली सेल में 15,999 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। दूसरा वेरिएंट 8GB+128GB के साथ 18,999 रुपये (पहली सेल में 16,999 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। रियलमी के इस फोन की सेल 12 अप्रैल को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट पर शुरू होगी। रियलमी का यह फोन तीन कलर ऑप्शन – सनब्रस्ट गोल्ड, स्टारगेज व्हाइट और मेटेर ब्लैक में पेश किया गया है। यह भी पढ़ें : Xiaomi Mi 12 Ultra होगा क्वालकॉम के Snapdragon 8 Gen 1+ प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन, जानें क्या होंगी खूबियां

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है Asus 8z स्मार्टफोन