108MP कैमरा के साथ Realme 9 4G भारत में इस दिन होगा लॉन्च, बजट में मिलेंगा दमदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन

Realme 9 4g स्मार्टफोन के साथ भारत में Realme GT 2 Pro, Realme Book Prime लैपटॉप, Realme Buds Air 3, और Realme FHD TV Stick भी लॉन्च किए जाएंगे।

Join Us icon
Realme 9 4g price cut in india by rs 1000 after realme 9i 5g phone launch sale offer

कई सारे लीक्स के बाद आख़िरकार Realme 9 4G स्मार्टफ़ोन के इंडिया लॉन्च की डेट कंपनी ने कंफर्म कर दी है। रियलमी ने एक ट्वीट कर बताया कि यह स्मार्टफ़ोन भारत में 7 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। रियलमी का यह लॉन्च इवेंट ग्रेड होगा। इस दौरान कंपनी भारत में अपना फ़्लैगशिप Realme GT 2 Pro, Realme Book Prime लैपटॉप, Realme Buds Air 3, और Realme FHD TV Stick को लॉन्च करेगा। Realme 9 4G स्मार्टफोन कंपनी के Realme 9-सीरीज का लेटेस्ट मैंबर होगा। कंपनी अब तक Realme 9 5G, Realme 9i, Realme 9 Pro+ 5G, Realme 9 Pro 5G, और Realme 9 5G Speed Edition को लॉन्च कर चुकी हैं।

Realme 9 4G इंडिया लॉन्च डेट

Realme India ने एक ट्वीट कर Realme 9 4G स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च को कंफर्म किया है। अपकमिंग Realme 9 4G स्मार्टपोन भारत में 7 अप्रैल को दोपहर 12:30 PM बजे लॉन्च करेगा। कंपनी ने कंफर्म किया है कि Realme 9 4G स्मार्टफोन में 108MP ISOCELL HM6 इमेज सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर Realme 9 4G स्मार्टफोन का लेंडिंग पेज लाइव हो गया है, जिससे इसकी कुछ स्पेसिफिकेशन्स कंफर्म हो गई हैं।

Realme 9 4G स्पेसिफिकेशन्स

Realme 9 4G स्मार्टफोन में 90Hz Super AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका टच सैंपलिंग रेट 360Hz है। इस डिस्प्ले की मैक्सिमम ब्राइटनेस 1,000 निट्स और फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा। रियलमी के इस फोन में हार्ट रेट मॉनीटर दिया जाएगा। रियलमी के इस फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक भी दिया जाएगा। फोन के बाएं पैनल में वॉल्यूम अप और डाउन बटन दिए जाएँगे। यह भी पढ़ें : Motorola Moto G52 स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन हुए लीक, जानें क्या होंगी खूबियां

Realme 9 4G स्मार्टफोन को रिप्पल होलोग्राफिक्स डिजाइन के साथ लॉन्च किया जाएगा। रियलमी का यह स्मार्टफोन सनब्रस्ट गोल्ड, स्टारगेज व्हाइट और मेटेर ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। फ़िलहाल Realme 9 4G स्मार्टफोन के बारे में इतनी ही जानकारी उपलब्ध है। उम्मीद है कि लॉन्च से पहले रियलमी के इस स्मार्टफ़ोन के बारे में और भी जानकारी हमें मिल सकती है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy A73 स्मार्टफोन का भारत में ये होगी कीमत, 108MP कैमरा और Snapdragon 778G प्रोसेसर से है लैस

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है Asus 8z स्मार्टफोन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here