15 मिनट में ही 0 से 100 परसेंट तक चार्ज होगा नया 5G फोन Redmi Note 11 Pro+, 108MP कैमरा के साथ हुआ लॉन्च

Join Us icon
108mp camera phone Redmi Note 12 Pro 4G specification leaked know details
Redmi Note 11 Pro Plus

Xiaomi ने ग्लोबल टेक मार्केट में अपने रेडमी ब्रांड के तहत Redmi Note 11 Pro Plus 5G Phone लॉन्च किया है। इसी नाम वाला एक स्मार्टफोन कुछ समय पहले ही भारत में लॉन्च हुआ था, लेकिन आज इंटरनेशनल मार्केट में आया रेडमी नोट 11 प्रो प्लस 5जी इंडिया वाले मॉडल से पूरी तरह अलग है। यह नया रेडमी मोबाइल 120W Fast Charging, 108MP Camera, 8GB RAM और MediaTek Dimensity 920 जैसी स्पेसिफिकेशन्स सपोर्ट करता है जिसकी फुल डिटेल और प्राइस की जानकारी आगे दी गई है।

Redmi Note 11 Pro Plus 5G Phone

नए रेडमी नोट 11 प्रो प्लस 5जी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। पंच-होल स्टाईल वाली यह फोन की स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। फोन डिसप्ले 1200निट्स ब्राइटनेस और आईकेयर जैसे फीचर्स से लैस है जिसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है।

108MP Camera phone Redmi Note 11 Pro Plus 5G launched with 120W Charging specs price

Redmi Note 11 Pro+ 5G फोन एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च हुआ है मीयूआई 12.5 के साथ मिलकर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.5गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना मीडियाटेक डिमेनसिटी 920 चिपसेट दिया गया है। यह रेडमी मोबाइल 8 जीबी तक की रैम मैमोरी और 256 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें : 108MP कैमरा, Snapdragon 778G प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy A73 5G, Xiaomi और Realme की होगी छुट्टी

फोटोग्राफी के लिए इस रेडमी मोबाइल को ट्रिपल रियर कैमरा से लैस किया गया है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.89 अपर्चर वाला 108MP Samsung ISOCELL HM2 सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का टेली-मैक्रो सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रेडमी नोट 11 प्रो प्लस एफ/2.45 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

108MP Camera phone Redmi Note 11 Pro Plus 5G launched with 120W Charging specs price

Redmi Note 11 Pro Plus 5G फोन आईपी53 रेटिंग के साथ बाजार में आया है जो इसे धूल व पानी से सुरक्षित रखता है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 4,500एमएएच की बैटरी दी गई है जो 120W HyperCharge तकनीक के साथ मिलकर काम करती है। कंपनी का दावा है कि फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के दमपर इस रेडमी फोन को सिर्फ 15 मिनट में ही 0 से 100 प्रतिशत तक यानी फुल चार्ज किया जा सकता है।

Redmi Note 11 Pro Plus 5G प्राइस

यह नया रेडमी फोन ग्लोबल मार्केट में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। फोन के बेस वेरिएंट में 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसका प्राइस 369 डॉलर यानी तकरीबन 27,900 रुपये है। इसी तरह फोन के 8GB RAM + 128GB storage वेरिएंट को 399 डॉलर यानी तकरीबन 30,300 रुपये तथा 8GB RAM + 256GB storage वाले सबसे बड़े वेरिएंट को 449 डॉलर अर्थात् तकरीबन 33,500 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है।

Xiaomi Redmi Note 11 Pro Plus 5G Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here