108MP Camera के साथ लॉन्च हुआ Motorola का 5G Phone Moto G200, मिली है Snapdragon 888+ की ताकत

Join Us icon
108mp camera phone motorola Moto G200 5G Phone launched with Snapdragon 888 plus

Motorola से जुड़ी एक खबर हमने आज ही पब्लिश की थी कि कंपनी ने अपनी ‘जी’ सीरीज़ में नया फोन जोड़ा है जो 50MP Camera, 5000mAh Battery और MediaTek Helio G37 चिपसेट की ताकत से लैस है। वहीं अब मोटोरोला ने टेक मंच पर एक और जी सीरीज़ का स्मार्टफोन पेश कर दिया है। कंपनी की ओर से यह नया स्मार्टफोन Moto G200 5G नाम के साथ लॉन्च किया गया है जिसने हाईएंड स्पेसिफिकेशन्स से लैस होकर फ्लैगशिप सेग्मेंट में एंट्री ली है।

Moto G200 5G Phone की स्पेसिफिकेशन्स

मोटोरोला ने अपने इस नए स्मार्टफोन को पंच-होल डिसप्ले डिजाईन पर लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन 6.8 इंच की बड़ी आईपीएस एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करता है जो 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। फोन स्क्रीन के तीन किनारे जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर चिन पार्ट दिया गया है। सेल्फी कैमरे से लैस होल स्क्रीन के उपरी ओर ठीक बीच में दिया गया है जो बॉडी ऐज से दूर प्लेस्ड है। Moto G200 स्मार्टफोन HDR10 और DCI-P3 colour gamut जैसे फीचर्स से लैस है। यह भी पढ़ें : 50MP Camera और 5000mAh Battery के साथ लॉन्च हुआ नया मिडबजट Motorola फोन Moto G Power 2022

Moto G200 5G Phone को कंपनी की ओर से एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च किया गया है जो आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम के ताकतवर चिपसेट स्नैपड्रैगन 888प्लस पर रन करता है। यह फोन 5जी की शाक्ति से लैस है। ग्लोबल मार्केट में मोटोरोला ने अपने इस नए स्मार्टफोन को 8 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया है जो 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। गौरतलब है कि इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट नहीं दिया गया है लिहाजा इंटरनल स्टोरेज एक्सपेंड नहीं की जा सकती है।

108mp camera phone motorola Moto G200 5G Phone launched with Snapdragon 888 plus

फोटोग्राफी के लिए Moto G200 5G ने ट्रिपल रियर कैमरा के साथ मार्केट में एंट्री ली है। यह मोबाइल फोन एफ/1.9 अपर्चर वाला 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर सपोर्ट करता है जो 9-in-1 UltraPixel binning टेक्नोलॉजी पर काम करता है। इसके साथ ही बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर भी मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मोटोरोला मोटो जी200 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह भी पढ़ें : सैमसंग ‘मेक इन इंडिया’ के तहत भारत में बढ़ाएगा स्मार्टफोन्स की प्रोडक्शन

Moto G200 5G Phone में 4जी वोएलटीई के साथ ही अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए गए हैं। सिक्योरिटी के लिए जहां यह फोन रियर फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है वहीं साथ ही मोटो जी200 में फेस अनलॉक तकनीक भी दी गई है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए यह मोटोरोला फोन 5,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। बता दें कि मोटोरोला ने अपने इस फ्लैगशिप फोन को वायरलेस चार्जिंग से दूर ही रखा है। IP52 रेटिंग मोटो जी200 को वॉटर व डस्ट प्रूफ बनाती है।

Moto G200 5G Phone की कीमत

मोटोरोला जी200 5जी फोन को फिलहाल यूरोपियन मार्केट में ही पेश किया गया है जो 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज के साथ सेल के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन का प्राइस €450 रखा गया है जो इंडियन करंसी अनुसार 38,000 रुपये के करीब है। इंटरनेशनल मार्केट में इस नए मोटोरोला फोन को Stellar Blue और Glacier Green कलर में खरीदा जा सकेगा। बहरहाल फोन के इंडिया लॉन्च को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here