108MP Camera और 6,000mAh Battery के साथ Honor X7b हुआ ग्लोबली लॉन्च

Join Us icon

Honor ब्रांड इंडिया में फिर से एक्टिव हो गया है जो आने वाले दिनों में नए-नए मोबाइल फोन भारत में लॉन्च करेगा। भारतीय बाजार में लाने से पहले कंपनी ने एक सस्ता स्मार्टफोन Honor X7b ग्लोबल मार्केट में उतारा है जो 108MP Camera और 6,000mAh Battery जैसी स्पेसिफिकेशन्स से लैस है। इस ऑनर फोन की फुल डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

Honor X7b स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.8” 90Hz LCD Display
  • Qualcomm Snapdragon 680
  • 8GB RAM + 256GB Storage
  • 108MP Triple Rear Camera
  • 35W 6,000mAh Battery

डिस्प्ले : ऑनर एक्स7बी 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.8 इंच की फुलएचडी डिस्प्ले सपोर्ट करता है। पंच-होल स्टाइल वाली यह स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है।

प्रोसेसर : Honor X7b एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जो मैजिकओएस 7.2 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 680 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर चलता है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 108 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर शामिल है। Honor X7b 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए Honor X7b 6,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 35वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है।

Honor X7b प्राइस

ऑनर एक्स7बी 8जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 128जीबी स्टोरेज और 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन का फुल प्राइस अभी सामने नहीं आया है लेकिन रिपोर्ट के अनुसार Honor X7b की कीमत $249 से शुरू होती है जो इंडियन करंसी अनुसार 20,700 रुपये के करीब है। इंटरनेशनल मार्केट में यह फोन Flowing Silver, Emerald Green और Midnight Black कलर में लॉन्च हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here