108MP Camera और 16GB RAM की ताकत के साथ 9 जुलाई को भारत में लॉन्च होगा यह स्टाइलिश स्मार्टफोन

Join Us icon

Tecno Spark 20 और Spark 20C को इंडिया में लॉन्च करने के बाद अब यह कंपनी इस सीरीज में एक 5जी मोबाइल जोड़ने जा रही है। ब्रांड की ओर से अनाउंस कर दिया गया है कि नया स्मार्टफोन Tecno Spark 20 Pro 5G 9 जुलाई को इंडिया में लॉन्च होगा। स्टाइलिश लुक के साथ ही इस फोन की बड़ी खूबी इसका 108MP Camera और 16GB RAM (8GB + 8GB) होगी। टेक्नो स्पार्क 20 प्रो इंडिया लॉन्च डेट व फोन से जुड़ी ​अन्य डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

टेक्नो स्पार्क 20 प्रो इंडिया लॉन्च डेट

टेक्नो ने आधिकारिक अनाउंसमेंट करते हुए खुलासा किया है कि अपकमिंग Tecno Spark 20 Pro 5G फोन 9 जुलाई को भारत में लॉन्च होगा। टेक्नो ने अपने इस फोन को #5GKaChampion हैशटैग के साथ प्रोमोट किया है। 9 जुलाई की दोपहर 12 बजे फोन प्राइस व सेल डिटेल्स से पर्दा हटा दिया जाएगा। गौरतलब है कि कंपनी वेबसाइट के साथ ही शॉपिंग साइट अमेजन पर भी इस मोबाइल का प्रोडक्ट पेज बना दिया गया है जहां फोन लॉन्च को लाइव देखा जा सकेगा।

Tecno Spark 20 Pro 5G स्पेसिफिकेशन्स (ग्लोबल)

गौरतलब है कि टेक्नो स्पार्क 20 प्रो 5जी फोन विदेशी बाजारों में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। हमें उम्मीद है कि यह मोबाइल जिन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के साथ ग्लोबल मार्केट में लाया गया है, उन्हीं डिटेल्स के साथ इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा।

  • 6.78″ FHD+ 120Hz Screen
  • MediaTek Dimensity 6080
  • 8GB RAM + 256GB Storage
  • 108MP Back Camera
  • 8MP Front Camera
  • 33W 5,000mAh Battery

डिस्प्ले : टेक्नो स्पार्क 20 प्रो 5जी फोन ग्लोबल मार्केट में 1080 x 2460 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। यह स्क्रीन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है।

प्रोसेसर : Tecno Spark 20 Pro 5G फोन को ग्लोबल मार्केट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है। यह 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 2.4गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता है।

मैमोरी : टेक्नो स्पार्क 20 प्रो 5जी फोन इंडिया में 8जीबी रैम पर लॉन्च होगा। इस मोबाइल में 8जीबी वचुर्अल रैम तकनीक भी दी जाएगी जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 16जीबी रैम की ताकत प्रदान करेगी। वहीं फोन में 256जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज भी मिलेगी।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए Tecno Spark 20 Pro 5G डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल अल्ट्रा सेंसिंग मेन सेंसर ​दिया गया है जो 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए टेक्नो स्पार्क 20 प्रो 5जी में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल में 33वॉट फास्ट चार्जिंग टेेक्नोलॉजी से लैस किया गया है।

Tecno Spark 20 Pro 5G Price, Launch Date
Expected Price: Rs. 15,999
Release Date: (Expected)
Variant: 8 GB RAM / 128 GB internal storage
Phone Status: Upcoming Phone

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here