108MP Camera और 20GB RAM की ताकत के साथ Realme 10 Pro+ इंडिया में हुआ लॉन्च

Realme 10 Pro Series इंडिया में लॉन्च हो गई है। कंपनी के दो तगड़े स्मार्टफोन रियलमी 10 प्रो 5जी और रियलमी 10 प्रो प्लस 5जी भारतीय बाजार में एंट्री ले चुके हैं। Realme 10 Pro 5G और Realme 10 Pro+ बेहद ही आर्कषक लुक, स्टाईलिश डिस्प्ले, पावरफुल बैटरी, दमदार कैमरा और ताकतवर स्पेसिफिकेशन्स से लैस हैं। रियलमी 10 प्रो 5जी की ​फुल डिटेल्स जानने के लिए यहां क्लिक करें। रियलमी 10 प्रो प्लस की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और सेल से जुड़ी जानकारी आगे दी गई है।

Realme 10 Pro+ Specifications

रियलमी 10 प्रो प्लस 2412 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ कर्व्ड डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह स्क्रीन एमओएलईडी पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 360हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। Realme 10 Pro+ डिस्प्ले में 1.07बिलियन कलर सपोर्ट, 100% कलर गामुट डीसीआई-पी3, 800निट्स ब्राइटनेस और 5000000:1 कॉट्रास्ट रेशियो जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Realme 10 Pro+ एंड्रॉयड 13 आधारित रियलमी यूआई 4.0 पर लॉन्च हुआ है जो 2.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले 64बिट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने मीडियाटेक डिमेनसिटी 1080 चिपसेट पर रन करता है। बता दें कि यह इंडिया में पहले स्मार्टफोन है जो इस चिपसेट पर लॉन्च हुआ है। रियलमी 10 प्रो प्लस 8जीबी वचुर्अल रैम टेक्नोलॉजी से लैस है जो 12जीबी इंटरनल रैम के साथ मिलकर 20 जीबी रैम की परफॉर्मेंस देता है।

फोटोग्राफी के लिए ​रियलमी 10 प्रो प्लस 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.75 अपर्चर वाले 108 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह रियलमी मोबाइल फोन एफ/2.45 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

Realme 10 Pro+ 5G और 4G दोनों नेटवर्क पर काम करता है। इस फोन में डुअल सिम, 3.5एमएम जैक के साथ ही बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। सिक्योरिटी के लिए यहां यह मोबाइल फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है वहीं पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह रियलमी मोबाइल 17 मिनट में ही 50 प्रतिशत चार्ज हो सकता है।

Realme 10 Pro+ Price

रियलमी 10 प्रो प्लस ने तीन वेरिएंट्स में इंडियन मार्केट में एंट्री ली है। बेस वेरिएंट जहां 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोेरेज तथा सबसे बड़े वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज दी गई है।

Realme 10 Pro+ 5G 6GB RAM वेरिएंट 24,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। रियलमी 10 प्रो प्लस 8GB RAM + 128GB Storage की कीमत 25,999 रुपये तथा 8GB RAM + 256GB Storage का प्राइस 27,999 रुपये है। यह रियलमी मोबाइल 14 दिसंबर से Dark Matter, Nebula Blue और Hyperspace Gold कलर में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।