ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाला Infinix GT 10 Pro होने वाला इंडिया में लॉन्च, मिलेगा गेमिंग प्रोसेसर और 108MP Camera!

Infinix Hot 30 5G फोन इंडिया में सिर्फ 12,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है। इस सस्ते मोबाइल को पेश करने के बाद अब कंपनी फ्लैगशिप फोन की ओर बढ़ रही है। खबर आ रही है कि इनफिनिक्स एक नए गेमिंग फोन पर काम कर रही है जो Infinix GT 10 Pro नाम के साथ अगस्त महीने में इंडिया में लॉन्च होगा। इस फोन से जुड़ी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

Infinix GT 10 Pro इंडिया लॉन्च डिटेल्स

मीडिया रिपोर्ट में सामने आया है कि इनफिनिक्स कंपनी एक नए मोबाइल फोन जीटी 10 प्रो पर काम कर रही है और यह स्मार्टफोन अगले महीने इंडिया में लॉन्च हो जाएगा। कंपनी ने हालांकि अभी तक इस स्मार्टफोन को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अगस्त के पहले सप्ताह में ही इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतार सकती है। उम्मीद है कंपनी जल्द ही Infinix GT 10 Pro को टीज़ कर देगी।

Infinix GT 10 Pro लुक व डिजाइन

इनफिनिक्स जीटी 10 प्रो की फोटोज़ इंटरनेट पर शेयर की गई है जिसमें फोन के डिजाइन का खुलासा हो गया है। इस ईमेज से पता चला है कि नया इनफिनिक्स स्मार्टफोन कुछ हद तक Nothing Phone की तर्ज पर बनाया जाएगा जिसमें सेमी-ट्रांसपेरेंट डिजाइन देखने को मिलेगा। इसमें भी ​ग़्लिफ़ लाइट दी गई है तथा बाहर से ही फोन बॉडी के अंदर वाले पार्ट्स देखे जा सकते हैं।

Infinix GT 10 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें बड़े शेप वाले लेंस का इस्तेमाल किया गया है। यह कैमरा सेटअप बैक पैनल पर उपर उठा हुआ है। फोन में राउंड ऐज दिए गए हैं। इसके राईट पैनल पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है तथा लोवर पैनल पर यूएसबी टाईप सी पोर्ट और स्पीकर के साथ 3.5एमएम जैक मौजूद है।

Infinix GT 10 Pro स्पेसिफिकेशन्स

स्क्रीन : इनफिनिक्स जीटी 10 प्रो को लेकर चर्चा चल रही है कि इस फोन में 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली बड़ी स्क्रीन देखने को मिल सकती है। अभी फोन डिस्प्ले का साईज सामने नहीं आया है लेकिन इसमें 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलने की उम्मीद है।

प्रोसेसर : Infinix GT 10 Pro को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में सामने आ रहा है कि फोन के प्रो+ मॉडल को भी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8050 चिपसेट के साथ लाया जा सकता है।

रैम मैमोरी : इनफिनिक्स के इन मोबाइल्स को 8जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जा सकता है। वहीं फोंस में 128जीबी स्टोरेज तथा 256जीबी स्टोरेज देखने को मिल सकती है।

कैमरा : Infinix GT 10 Pro में 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर देखने को मिल सकता है। फोन की फोटो में भी 108MP लिखा देखा गया है। वहीं फ्रंट पैनल पर 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।