Samsung Galaxy F54 5G इंडिया में हुआ लॉन्च, मिलेगा 108MP Camera और 6,000mAh Battery

Highlights

Samsung Galaxy F54 5G फोन आज इंडिया में लॉन्च हो गया है। इसमें मौजूद 5जी बैंड्स Jio और Airtel दोनों नेटवर्क पर बखूबी काम करेंगे। ताकतवर बैटरी और पावरफुल कैमरे से लैस इस मोबाइल ने मिडबजट में एंट्री ली है जिसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स, प्राइस और सेल से जुड़ी ​सभी डिटेल्स आगे पढ़ सकते हैं।

Samsung Galaxy F54 5G प्राइस व सेल

सैमसंग गैलेक्सी एफ54 5जी फोन भारत में 8जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है जो 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। इसकी कीमत 29,999 रुपये है। Galaxy F54 5G फोन को Meteor Blue और Stardust Silver कलर में फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। शुरूआती सेल में कंपनी 2,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है जिसके बाद इफेक्टिव प्राइस 27,999 पड़ेगा।

Samsung Galaxy F54 5G फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.7″ Super AMOLED+ Screen
  • Exynos 1380 Chipset
  • 108MP Rear Camera
  • 32MP Selfie Sensor
  • 25W 6,000mAh Battery
  • स्क्रीन : गैलेक्सी एफ54 5जी में 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है जो सुपर एमोलेड+ पैनल पर बनी है। यह पंच होल स्टाईल स्क्रीन है जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट प्राप्त होती है।

    प्रोसेसर : Galaxy F54 5G को सैमसंग के ही 5नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने एक्सीनोस 1380 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है। यह फोन एंडरॉयड 13 आधारित वनयूआई 5.1 पर काम करता है।

    बैक कैमरा : फोटोग्राफी के लिए इस सैमसंग फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। यह मोबाइल एफ/1.8 अपर्चर वाला 108 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर सपोर्ट करता है जो ओआईएस फीचर से लैस है। इसके साथ ही बैक कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मौजूद है।

    फ्रंट कैमरा : सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Samsung Galaxy F54 5G फोन को 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेंसर से लैस कर बाजार में उतारा गया है जो एफ/2.2 अपर्चर पर काम करता है।

    बैटरी : पावर बैकअप के लिए गैलेक्सी एफ54 5जी में 6,000एमएएच की तगड़ी बैटरी दी गई है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए यह फोन 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।