108MP Camera और 5,800mAh Battery वाला यह धांसू फोन आ रहा है इंडिया! ये डिटेल्स आई सामने

Join Us icon

ऑनर ने अक्टूबर 2023 में अपनी ‘एक्स’ सीरीज़ के तहत Honor X9b स्मार्टफोन पेश किया था जो 108MP Camera, Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट और 5,800mAh Battery जैसी स्पेसिफिकेशन्स के साथ ग्लोबल मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध है। यह मोबाइल फोन अब जल्द ही भारतीय बाजार में भी एंट्री ले सकता है। ऑनर एक्स9बी इंडियन सर्टिफिकेशन्स साइट BIS पर लिस्ट हो गया है जिसकी पूरी डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

Honor X9b BIS लिस्टिंग

ऑनर एक्स9बी का बीआईएस सर्टिफिकेशन पेज लीक में सामने आया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्वीटर) पर एक यूजर से इस लिस्टिंग का स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें Honor X9b को ALI-NX1 मॉडल नंबर के साथ दिखाया गया है। ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) सर्टिफिकेशन की यह ईमेज 15 दिसंबर की दर्शायी गई है। बीआईएस लिस्टिंग के बाद चर्चा तेज हो गई है कि शायद अब कंपनी जल्द ही ऑनर एक्स9बी को इंडिया में लॉन्च कर देगी।

Honor X9b स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.78″ 120Hz AMOLED Display
  • 20GB RAM (12GB RAM+8GB RAM)
  • Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1
  • 108MP Triple Rear Camera
  • 35W 5,800mAh Battery

स्क्रीन : ऑनर एक्स9बी स्मार्टफोन 1.5के रेज्ल्यूशन वाली 6.78 इंच की डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह डिस्प्ले एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। कंपनी ने इसमें 360° Anti-Drop Protection का इस्तेमाल किया है जो स्क्रीन को टूटने से बचाती है।

प्रोसेसिंग : Honor X9b एंडरॉयड 13 आधारित मैजिक ओएस 7.2 पर काम करता है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करने वाला 4एनएम क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।

रैम + स्टोेरेेज : यह स्मार्टफोन 8जीबी रैम टर्बो तकनीक से लैस है। यह टेक्नोलॉजी फोन में मौजूद 12जीबी फिजिकल रैम को 20जीबी तक बढ़ा सकती है। वहीं ऑनर एक्स9बी 256जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें 108 मेगापिक्सल मेन सेंसर, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए Honor X9b स्मार्टफोन में 5,800एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 35वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।

अन्च फीचर्स : इस ऑनर फोन में डुअल सिम, 5G, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी-सी पोर्ट और 3.5एमएम ऑडियो जैक मिल जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here