आ गया पानी में भी चलने वाला स्मार्टफोन, 1 बार के चार्ज में 4 दिन तक करेगा नॉन-स्टॉप काम

Join Us icon
10000mah battery phone rugged smartphone Ulefone Power Armor 14

वह वक्त आप भी नहीं भूले होंगे जब मोबाइल फोन में 4,000एमएएच या 5,000एमएएच की बैटरी दिया जाना बहुत बड़ी बात मानी जाती थी। अक्सर महंगी कीमत वाले मोबाइल फोंस में ही इतनी बड़ी बैटरी देखने को मिलती थी, लेकिन अब बाजार के हालात बदल चुके हैं। लो बजट में ही 5,000एमएएच से 6,000एमएएच तक की बैटरी दी जाने लगी है। इसी कड़ी में अब एक ऐसा मोबाइल फोन लॉन्च हुआ है जो 10,000mAh battery सपोर्ट करता है। इस नए स्मार्टफोन ने Ulefone Power Armor 14 नाम के साथ मार्केट में एंट्री ली है।

10,000mAh battery

Ulefone Power Armor 14 स्मार्टफोन की सबसे बड़ी यूएसपी फोन की बैटरी पावर ही है। इस मोबाइल फोन को कंपनी की ओर से 10,000एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। लार्ज बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसे 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है जो 15वॉट वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। इस मोबाइल फोन को यूएसबी टाईप-सी चार्जर से चार्ज किया जा सकता है तथा एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह फोन 4 दिन तक नॉनस्टॉप बैकअप का वायदा करता है।

10000mah battery phone rugged smartphone Ulefone Power Armor 14

Ulefone Power Armor 14

फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो कंपनी की ओर से इसे rugged phone के रूप में पेश किया गया है जो mil-std-810g military standard पर बना है। यह स्मार्टफोन IP68/IP69k सर्टिफाइड है जो इसे वॉटर प्रूफ, डस्ट प्रूफ और शॉक प्रूफ बनाता है। यह फोन पानी के अंदर भी काम करने में सक्षम है। कंपनी की ओर से इसे 6.52 इंच की वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है।

10000mah battery phone rugged smartphone Ulefone Power Armor 14

एंडरॉयड 11 आधारित यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर 20 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक डेफ्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए यह स्मार्टफोन 16 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स481 सेंसर सपोर्ट करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here