12 हजार में मिलेगा अब Redmi 11 Prime 5G Phone, कीमत में हुई भारी कटौती

Join Us icon
Highlights

  • Redmi 11 Prime 5G की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती हुई है।
  • यह फोन अब से 12,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा।
  • रेडमी 11 प्राइम 5जी फोन 4GB और 6GB RAM में सेल के लिए उपलब्ध है।

Xiaomi के साथी Redmi ने अपने इंडियन फैंस को न्यू इयर का तोहफा देते हुए ब्रांड के हिट स्मार्टफोन रेडमी 11 प्राइम 5जी की कीमत में बड़ी कटौती की है। यह मोबाइल फोन सितंबर महीने में भारत में लॉन्च हुआ था जिसकी शुरूआती कीमत 13,999 रुपये थी। लेकिन अब 1,000 रुपये के प्राइस कट के बाद इस सस्ते 5जी फोन को 12,999 में परचेज किया जा सकेगा। Redmi 11 Prime 5G price और Specifications की पूरी जानकारी आगे दी गई है।

Redmi 11 Prime 5G price in India

रेडमी 11 प्राइम 5जी फोन इंडिया में दो वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वाला फोन का बेस वेरिएंट 13,499 रुपये में लॉन्च हुआ था तथा 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाले बड़े वेरिएंट ने 15,999 रुपये की कीमत पर मार्केट में एंट्री ली थी। अब 1,000 रुपये की कटौती के बाद फोन के 4GB RAM वेरिएंट का प्राइस 12,999 रुपये और 6GB RAM वेरिएंट का दाम 14,999 रुपये हो गया है।

1000 rs price cut on Redmi 11 Prime 5G phone in india check sale and specifications details

Redmi 11 Prime 5G Specifications

  • 6.58″ FHD+ Display
  • 6GB RAM + 128GB ROM
  • MediaTek Dimensity 700
  • 50MP Dual Camera
  • 18W 5,000mAh Battery

रेडमी 11 प्राइम 5जी फोन 20.7:9 आस्पेट रेशियो पर बना है जो 6.58 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है जो आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है तथा 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। वॉटरड्रॉप नॉच स्टाईल वाली यह फोन स्क्रीन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड है तथा इसमें 400निट्स ब्राइटनेस मिलती है।

1000 rs price cut on Redmi 11 Prime 5G phone in india check sale and specifications details

Redmi 11 Prime 5G एंड्रॉयड 12 आधारित मीयूआई पर काम करता है तथा प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर और 7नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डिमेनसिटी 700 चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए यह मोबाइल फोन माली जी57 जीपीयू सपोर्ट करता है।

फोटोग्राफी के लिए रेडमी 11 प्राइम 5जी में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह मोबाइल फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

1000 rs price cut on Redmi 11 Prime 5G phone in india check sale and specifications details

Redmi 11 Prime 5G में पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी गई है जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ काम करती है। बता दें कि इस रेडमी फोन के बॉक्स में कंपनी 22.5वॉट चार्जर दे रही है। यह फोन आईपी52 सर्टिफाइड है जो इसे वॉटर व डस्टप्रूफ बनाता है। इस फोन में आईआर ब्लास्टर भी मिलता है।

Xiaomi Redmi 11 Prime 5G Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here