आज से Aadhaar PAN Link करने पर देनी होगी 1000 रुपये की पेनल्टी, जानें कैसे होगा भुगतान

Join Us icon
1000 rs penalty late fee on aadhaar pan link how to pay

Aadhaar Card एक ऐसी आईडी है जो इंडिया में सबसे ज्यादा लोगों के पास है। स्कूल बच्चों से लेकर पेंशन पाने बुजुर्गों तक सभी आधार कार्ड रखते है। भारत सरकार लंबे समय से Aadhaar Card को PAN Card से लिंक करने की बात कह रही है। कई बार लिंक करने की अंतिम तारीख को आगे भी बढ़ाया जा चुका है। अभी तक पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करने की लास्ट डेट 30 जून 2022 थी जिसे बढ़ाकर 31 मार्च 2023 कर दिया गया है। लेकिन तारीख बढ़ाने के साथ ही गवर्नमेंट ने घोषणा की है कि अब जो भी लोग आधार कार्ड और पैन कार्ड को आपस में लिंक करेंगे उन्हें 1,000 रुपये का जुर्माना भी देना होगा। यह पेनल्टी 30 जून के बाद PAN Card और Aadhaar Card लिंक करने वाले लोगों को बतौर लेट फीस देनी होगी। अगर आपने भी अभी तक अपने आधार और पैन का लिंक नहीं किया है तो आगे हमनें लिंक करने के प्रोसेस के साथ यह डिटेल भी बताई है कि 1 हजार रुपये का पेनल्टी का भुगतान कैसे करना होगा।

Aadhaar-PAN Link Status Check

1. आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड आपस में लिंक है या नहीं यह जानने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट incometax.gov.in पर जाएं।

2. वेबसाइट के होमपेज पर ही नीचे की तरफ Link Aadhaar Status का ऑप्शन मिलेगा, इसपर क्लिक करें।

How to link pan aadhaar card before last date know full process steps in hindi

3. क्लिक करते ही नया पेज खुलकर सामने आएगा जहां आपको अपना Aadhaar Number और PAN Number डालना होगा।

4. दोनों नंबर डालने के बाद View Link Aadhaar Status पर क्लिक करें।

1000 rs penalty late fee on aadhaar pan link how to pay

5. व्यू आधार लिंक स्टेटस पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर पॉप-अप ओपन हो जाएगा जिसमें बता दिया जाएगा कि पैन और आधार आपस में लिंक है या नहीं।

PAN-Aadhaar Link लेट फीस पेनल्टी का भुगतान कैसे करें?

1. अभी तक आधार और पैन लिंक नहीं हुए हैं तो अब आपको 1,000 रुपये का जुर्माना देना ही होगा। इसके लिए NSDL Portal पर जाना जाएं, डायरेक्ट लिंक के लिए (यहां क्लिक करें)

2. होमपेज पर आपको CHALLAN NO./ITNS 280 सेक्शन नज़र आएगा, इसपर क्लिक करें।

3. चलान सेक्शन के अंदर Tax Applicable का ऑप्शन मिलेगा, इसपर क्लिक करें।

4. यहां आपको Minor head 500 (Fee) और Major head 0021 [Income Tax (Other than Companies)] दोनों ऑप्शन्स को सलेक्ट करना होगा, दोनों सलेक्ट होने के बाद ही आगे प्रोसिड करें।

1000 rs penalty late fee on aadhaar pan link how to pay

5. अब पेमेंट करने के तरीकों की लिस्ट आएगी जिसमें नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड के ऑप्शन में से कोई भी तरीका चुन लें।

6. यहां अपना PAN Number दर्ज करें और Assessment Year के साथ ही अपना पता लिखें।

7. डिटेल्स डालने के बाद आपको कैप्चा कोड ​दाखिल करना होगा।

1000 rs penalty late fee on aadhaar pan link how to pay

8. कोड भरने के बाद Proceed बटन पर क्लिक कर दें।

9. आपके फोन नंबर पर बैंक अकाउंट से पैसे कटने का मैसेज आ जाएगा और आपका लेट फीस फाइन जमा हो जाएगा।

10. एनएसडीएल ई-फाइलिंग पोर्टल पर यह पेनल्टी अपडेट होने में थोड़ा लग सकता है। लेकिन यह जुर्माना भरे जाने के 4-5 दिन बाद आपको Aadhaar-PAN Link कर लेना चाहिए।

1000 rs penalty late fee on aadhaar pan link how to pay

Aadhaar और PAN Card कैसे करें लिंक

1. इस प्रक्रिया को शुरू करने के लिए सबसे पहले तो अपने पैन कार्ड और आधार को आपने साथ लेकर बैठ जाएं।

2. अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट incometax.gov.in ओपन करें।

3. यहां होमपेज पर साईड विंडो में Link Aadhaar का ऑप्शन दिखाई देगा, इसपर क्लिक करें।

How to link pan aadhaar card before last date know full process steps in hindi

4. क्लिक करने के बाद नया पेज सामने आएगा जहां आपको अपनी डिटेल्स सबमिट करानी होगी।

5. यहां पर PAN Number, Aadhaar Number, Aadhaar Card पर लिखा नाम डालना होगा।

6. अगर आपके आधार कार्ड पर पूरी जन्मतिथि की बजाय सिर्फ जन्म वर्ष लिखा है जो वहां मौजूद ऑप्शन पर टिक कर दें।

7. इसी तरह आपके द्वारा शामिल की गई सभी डिटेल्स का सत्यापन करने के लिए भी वहां मौजूद बॉक्स में ‘सही’ का बटन दबाना होगा।

How to link pan aadhaar card before last date know full process steps in hindi

8. डिटेल्स डालने के बाद Link Aadhaar के बटन को दबा दें।

9. डिटेल्स भरने के बाद यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी UIDAI द्वारा इन डिटेल्स का वेरिफिकेशन करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा।

10. ओटीपी को सबमिट कराते ही आयकर विभाग आपके आधार नंबर और पैन नंबर को लिंक करने का प्रोसेस एक्सेप्ट कर लेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here