Vivo Smartphone हुए सस्ते, इन मॉडल पर किया प्राइस कट

Join Us icon

Vivo Smartphone पसंद करने वाले यूजर्स के लिए कंपनी ने बड़ा तोहफा दिया है। एक ओर जहां भारत का आम बजट 2024 पेश हुआ है वहीं दूसरी ओर वीवो ने तीन स्मार्टफोन मॉडल्स के दाम में कटौती कर दी है। कंपनी की ओर से Vivo Y27, Vivo T2 5G 6GB और Vivo T2 5G 8GB का प्राइस पूरे 1,000 रुपये कम कर दिया है तथा इन्हें आज से ही सस्ती कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Vivo Y27 प्राइस

वीवो वाई27 स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज पर लॉन्च हुआ था। अभी तक यह मोबाइल 12,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध था लेकिन अब एक हजार की कटौती के बाद Vivo Y27 को सिर्फ 11,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

Vivo Y27

Vivo T2 5G 6GB प्राइस

यह वीवो 5जी फोन 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज के साथ मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध है। यह मोबाइल कंपनी की ओर से अभी तक 16,999 रुपये में बेचा जा रहा था लेकिन अब 1,000 रुपये के प्राइस कट के बाद इसे 15,999 रुपये में परचेज किया जा सकेगा

Vivo T2 5G 8GB प्राइस

वीवो टी2 5जी फोन के 8जीबी रैम वेरिएंट की बात करें तो यह भी 128जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इस फोन का पुराना रेट 18,999 रुपये था लेकिन अब 1,000 रुपये की कटौती होने के बाद Vivo T2 5G 8GB RAM मॉडल को 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Vivo Y27 स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.64″ FHD+ Display
  • 12GB RAM (6GB+6GB)
  • MediaTek Helio G85
  • 50MP Rear Camera
  • 5,000mAh Battery
  • 44W Fast Charging

स्क्रीन : वीवो वाई27 में 2388 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.64 इंच की फुलएचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है। यह स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जिसपर 2.5डी ग्लास की लेयर चढ़ाई गई है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

प्रोसेसर : Vivo Y27 एंडरॉयड 13 आधारित फनटच ओएस 13 पर लॉन्च हुआ है जो मीडियाटेक ​हीलियो जी85 आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है। यह मोबाइल 6जीबी एक्सटेंडेड रैम टेक्नोलॉजी से लैस है जो फोन की इंटरनल 6जीबी रैम के साथ मिलकर इसके 12जीबी रैम की पावर प्रदान करती है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए वीवो वाई27 स्मार्टफोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के​ लिए कंपनी ने अपने नए फोन को 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया है।

Vivo T2 5G

Vivo T2 5G स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.38″ AMOLED Display
  • Qualcomm Snapdraon 695
  • 64MP Rear Camera
  • 4,500mAh Battery
  • 44W Fast Charging

डिसप्ले : वीवो टी2 में वाटरड्रॉप नॉच के साथ 6.38 इंच का एफएचडी+ एमोलेड डिसप्ले है। वहीं, फोन में 1300 निट्स ब्राइटनेस, 6000000:1 कंट्रास्ट रेशियो, 360 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट, 2400 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली स्क्रीन दी गई है।

परफॉर्मेंस : फोन को पावर देने के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC है, जिसके साथ Adreno 619GB GPU दिया गया गै। वहीं, फोन में 6GB / 8GB रैम और 128GB स्टोरेज है। फोन एंडरॉयड 13-आधारित फनटच ओएस कस्टम स्किन आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है।

कैमरा : वीवो टी2 में पीछे की तरफ डुअल कैमरा है, जिसमें ओआईएस और ईआईएस के साथ F/1.79 अपर्चर वाला 64एमपी प्राइमरी सेंसर और F/2.4 अपर्चर वाला 2एमपी बोकेह सेकेंडरी कैमरा सेंसर है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में F/2.0 अपर्चर वाला 16MP का स्नैपर है।

बैटरी : इसके अलावा फोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी दी गई है।

अन्य : कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो इसमें चार्जिंग और डाटा सिंक के लिए 5G, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here