100MP Camera के साथ realme 11 स्मार्टफोन 31 जुलाई को होगा ग्लोबली लॉन्च, देखें कैसी होगी स्पेसिफिकेशन्स

Join Us icon

रियलमी ने पिछले महीने यानी जून में ही भारतीय बाजार में अपनी रियलमी 11 प्रो 5जी सीरीज़ पेश की थी जिसमें realme 11 Pro 5G और realme 11 Pro+ 5G लॉन्च हुए थे। वहीं अब रियलमी 11 भी जल्द इंडिया में एंट्री ले सकती है। दरअसल यह मोबाइल फोन आने वाली 31 जुलाई को ग्लोबली लॉन्च होने जा रहा है। उम्मीद की जा सकती है कि ग्लोबली उपलब्ध होने के बाद यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में भी लाया जा सकता है।

रियलमी 11 ग्लोबल लॉन्च

realme 11 31 जुलाई को ग्लोबली लॉन्च होगी। इस दिन फोन की एंट्री वियतनाम में होगी जिसकी घोषणा कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये कर दी है। भारतीय समयानुसार 31 जुलाई की शाम 4 बजे फोन का लॉन्च ईवेंट वियतनाम में शुरू होगा जिसे इंडिया में भी लाईव देखा जा सकेगा। वहीं आशा की जा रही है कि वियतनाम में पेश किए जाने के बाद कंपनी रियलमी 11 को इंडिया में भी जल्द लॉन्च कर सकती है।

रियलमी 11 प्राइस (चीन)

बता दें कि यह रियलमी मोबाइल चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। फोन के बेस वेरिएंट में 8जीबी रैम के साथ 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है तथा बड़ा वेरिएंट 12 जीबी रैम के साथ 256जीबी मेमोरी सपोर्ट करता है। इनकी कीमत RMB 1,599 और RMB 1,799 है जो भारतीय करंसी अनुसार 19,000 रुपये और 21,400 रुपये के करीब है। अनुमान लगाया जा रहा है कि फोन का ग्लोबल और इंडिया प्राइस भी इसी के करीब हो सकता है।

रियलमी 11 स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.43″ FHD+ 90Hz Display
  • MediaTek Dimensity 6020
  • 12GB RAM + 256GB Storage
  • 100MP Rear Camera
  • 67W 5,000mAh Battery

डिसप्ले : चीन में यह स्मार्टफोन में 6.43 इंच फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। फोन की स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। इस पर 1000निट्स ब्राइटनेस भी मिल जाती है।

प्रोसेसर : realme एंडरॉयड 12 आधारित रियलमी यूआई 4.0 पर पेश किया गया है जो मीडियाटेक डिमेनसिटी 6020 आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मिलकर काम करता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली-जी57 जीपीयू मौजूद है।

रैम और स्टोरेज : रियलमी का यह फोन 256 GB स्टोरेज वाले दो वेरिएंट में आता है। फोन में 8GB रैम और 12GB रैम का सपोर्ट मिलता है। इसके साथ ही माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए यूजर्स फोन की स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं।

कैमरा : Realme 11 स्मार्टफोन चीन में 64 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा के साथ लॉन्च हुआ था। लेकिन वियतनाम में आने वाले रियलमी 11 में 100 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेंसर दिए जाने की बात सामने आ रही है। इसी तरह सेल्फी कैमरा भी 8एमपी की जगह 16एमपी को होगा। यानी कैमरे के मामले में ग्लोबल मॉडल चाइना से बेहतर होगा।

बैटरी : इस रियलमी स्मार्टफोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। चीन में यह फोन 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आया था लेकिन realme 11 ग्लोबल मॉडल में 67वॉट फास्ट चार्जिंग देखने को मिल सकती है।

कनेक्टिविटी : इस फोन में कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने 5G, 4G LTE, Bluetooth, GPS, और USB Type-C पोर्ट दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here