100MP कैमरा वाला Realme 11 5G आ रहा इंडिया, लॉन्च से पहले ही जानें प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स की लीक डिटेल्स

Join Us icon

रियलमी भारत में अपनी नंबर सीरीज़ के तहत नया स्मार्टफोन Realme 11 5G लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी टीज़र जारी कर चुकी है और अब लॉन्च डेट सामने आने का इंतजार है। रियलमी 11 5जी के साथ ही Realme 11X 5G फोन भी भारत में लाए जाने की खबर है। उम्मीद कर सकते हैं कि दोनों ही रियलमी 5जी फोन अगस्त के तीसरे सप्ताह में अनाउंस हो जाएंगे। आगे हमने रियलमी 11 5जी का अनुमानित प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स का जिक्र किया है जिसे पढ़कर आप अंदाजा लगा पाएंगे कि नए रियलमी मोबाइल में क्या-क्या मिल सकता है।

Realme 11 5G प्राइस (अनुमानित)

रियलमी 11 5जी फोन 8जीबी रैम के साथ भारत में लॉन्च हो सकता है। इस मोबाइल में 256जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। कीमत की बात करें तो Realme 11 5G इंडिया प्राइस 21,990 रुपये के करीब हो सकता है। हालांकि इस बात की भी उम्मीद की जा सकती है शायद कंपनी अपने नए स्मार्टफोन को एक से अधिक वेरिएंट्स में ले आए और इसकी शुरूआती कीमत 20 हजार से कम रख दी जाए।

Realme 11 5G स्पेसिफिकेशन्स (अनुमानित)

 

Screen 6.72″ FHD+ 120Hz LCD
Processor MediaTek Dimensity 6100+
RAM Memory 8GB RAM + 8GB Dynamic Memory Expansion 
Camera 100MP Rear + 16MP Front
Charging and Battery 67W SUPERVOOC + 5,000mAh battery

डिस्प्ले : रियलमी 11 5जी फोन में 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.72 इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन दी जा सकती है जो पंच-होल स्टाइल वाली होगी। इस फोन डिस्प्ले पर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट भी देखने को मिल सकती है।

प्रोसेसर : Realme 11 5G फोन में प्रोसेसिंग के लिए 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ आक्टाकोर प्रोसेसर दिया जा सकता है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करेगा। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस रियलमी मोबाइल में एआरएम जी57 जीपीयू भी देखने को मिल सकता है।

रैम व मैमोरी : रियलमी 11 5जी फोन को डायनामिक मैमोरी एक्सपेंशन तकनीक से लैस किया जा सकता है। इस टेक्नोलॉजी के चलते फोन में 8जीबी की वचुर्अल रैम दी जाएगी जो ​​फिजिकल 8जीबी रैम के साथ मिलकर इसे 16जीबी रैम की पावर प्रदान कर सकेगी।

ऑपरेटिंग सिस्टम : नया रियलमी मोबाइल एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में रियलमी यूआई 4.0 की लेयर मौजूद रहेगी। उम्मीद कर सकते हैं कि कंपनी रियलमी 11 5जी को ओएस तथा सिक्योरिटी अपडेट के साथ भारतीय बाजार में उतारेगी।

रियर कैमरा : फोटोग्राफी के लिए Realme 11 5G में ​डुअल रियर कैमरा दिया जा सकता है। इसमें एफ/1.7 अपर्चर वाला 100 मेगापिक्सल Samsung ISOCELL HM6 प्राइमरी सेंसर देखने को मिल सकता है जिसके साथ पोर्टरेट लेंस भी मौजूद रहेगा।

फ्रंट कैमरा : सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी 11 5जी फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। यह 5पी लेंस हो सकता है जो एफ/2.45 अपर्चर की क्षमता के साथ काम कर सकेगा।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए रियलमी 11 5जी फोन में 5,000एमएएच की तगड़ी बैटरी दी जा सकती है। साथ ही फोन में यूएसबी टाईप-सी पोर्ट भी देखने को मिलेगा।

चार्जिंग : बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए Realme 11 5G को 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस कर इंडिया में लॉन्च किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here