10 साल पहले बना है आपका आधार तो अपडेट करना है जरूरी, यहां जानें ऑनलाइन तरीका

UIDAI का कहना है कि ऐसे नागरिक जिन्हें दस साल पहले आधार कार्ड जारी किए गए थे उन्हें अपडेट करना जरूरी है जिन्होंने अब तक आधार अपडेट नहीं करवाया है।

Join Us icon
Highlights

  • दस साल पहले बने आधार कार्ड धारकों को अपडेट करना जरूरी
  • पहचान और पते का डॉक्यूमेंट करना है अपडेट
  • ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन कर सकते हैं आधार कार्ड अपडेट

आधार संख्या जारी करने वाली संस्था Unique Identification Authority of India (UIDAI) ने दस साल पहले बने आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए कहा है। आधार कार्ड धारकों जिन्होंने अपने आधार में पिछले दस सालों में कोई भी अपडेट नहीं करवाया है उन्हें अपना आधार डेटाबेस अपडेट करने के लिए कहा जा रहा है।

UIDAI ने कहा है कि आधार कार्ड धारक को अपने डॉक्यूमेंट जैसे आईडी प्रूफ और एडरेस प्रूफ आधार डेटाबेस में अपलोड करने हैं। इसके लिए कार्ड धारक myAadhaar पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही वे ऑफलाइन अपने नजदीक के आधार कार्ड सेंटर में जा कर अपना आधार डेटाबेस रिकॉर्ड को अपडेट कर सकते हैं।

आधार अपडेट करना क्यों है जरूरी?

बता दें कि हाल ही में UIDAI ने एक बयान जारी करते हुए कहा, ऐसे भारतीय नागरिक जिन्हें दस साल पहले आधार कार्ड जारी किया गया था और उन्होंने इन सालों में कभी भी आधार कार्ड अपडेट नहीं करवाया है। उन्हें UIDAI पोर्टल पर अपनी पहचान और पते का प्रूफ़ अपलोड करना है। यह प्रोसेस बहुत ही आसान है। आधार कार्ड धारक अपने आधार डेटा को ऑनलाइन या फिर ऑफ़लाइन अपडेट कर सकते हैं।

आधार कार्ड धारक अपने पते को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। इसके साथ अगर आपको नाम, पता, जन्मतिथि, लिंग, मोबाइल नंबर ईमेल के साथ बायोमैट्रिक (फ़िंगरप्रिंट, आइरिस और फ़ोटोग्राफ़) चेंज करना चाहते हैं तो आपको नजदीक के आधार सेंटर में जाना होगा।

ऑनलाइन आधार कार्ड ऐसे करें अपडेट

यहां हम आपको बता रहे हैं कि आधार कार्ड में पहचान और पता ऑनलाइन कैसे अपडेट करें।

स्टेप 1 – सबसे पहले आधार सेल्फ अपडेट पोर्टल uidai.gov.in खोले और अपडेट एडरेस ऑनलाइन पर सलेक्ट करें।

aadhaar-4

स्टेप 2 – यहाँ आपको अपना आधार नंबर या फिर VID दर्ज करना है।

स्टेप 3 – सिक्योरिटी कोड डालने के बाद आपको OTP के लिए रिक्वेस्ट करना है, जो कि आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आएगा।

स्टेप 4 – मोबाइल पर आए OTP को दर्ज करें।

स्टेप 5 – अब आपको अपने पते की डिटेल्स भर कर सब्मिट बटन दबाना है। यहाँ पूछी सभी डिटेल्स को सावधानी से भरे।

aadhaar-1

स्टेप 6 – नीचे स्क्रॉल करने पर अब अपको पते का एक प्रूफ़ देना होगा। इसके लिए डॉक्यूमेंट को कलर स्कैन फ़ोटो अपने पास रखें और इसे अपलोड कर दें।

aadhaar

स्टेप 7 – अब आपको BPO पर क्लिक करना है और सब्मिट बटन दबाना है। ऐसे कर आपके अपडेट की रिक्वेस्ट आधार डेटाबेस में जमा हो जाएगी। आपके द्वारा दिया डॉक्यूमेंट सही हुआ तो एक हफ़्ते के भीतर आपका पता आधार डेटाबेस पर अपडेट हो जाएगा।

आपको रजिस्टर फ़ोन नंबर और ईमेल पर URN नंबर मिल जाएगा, जिससे आप अपने अपडेट की स्टेटस चेक कर सकते हैं।

नोट: ध्यान दें कि यदि आप अपने सपोर्ट डॉक्यूमेंट की स्कैन फाइल अपलोड नहीं करते हैं, तो आपका आधार कार्ड अपडेट स्वीकार नहीं किया जाएगा। यूआईडीएआई का कहना है कि अपडेट रिक्वेस्ट को खारिज होने से बचाने के लिए आपको केवल वैध दस्तावेज अपलोड करने होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here