5,000 एमएएच बैटरी से लैस 10 दमदार फोन, सभी एक से बढ़कर एक

Join Us icon

पिछले कुछ सालों के मोबाइल स्पेसिफिकेशन पर आप नजर डालते हैं तो पाएंगे कि स्मार्टफोन पहले से ज्यादा बड़े और ताकतवर हो गए हैं। औसतन आज 5-इंंच और 5.5-इंच डिसप्ले वाले फोन आ गए हैं। आॅक्टकोर अर्थात आठ कोर वाले प्रोसेसर का उपयोग हो रहा है और रैम मैमोरी भी पहले की अपेक्षा कई गुणा बढ़ गई है। यही वजह है कि इन बड़े स्पेसिफिकेशन वाले फोन के उपयोग के लिए आज निर्माता बड़ी बैटरी वाले फोन का निर्माण कर रहे हैं जो यूजर्स को लंबे बैटरी बैकअप दे सके और बिना किसी बाधा के वे फोन का उपयोग कर सके। आज भारतीय बाजार में 5,000 एमएएच तक की बैटरी वाले दमदार फोन उपलब्ध है। आगे हमनें ऐसे ही 10 बेहतरीन फोंस की जानकारी दी है जिनमें 5,000 एमएएच की बैटरी है।

1. मोटो ई4 प्लस

moto-e4-plus-first-impressions-91mobiles-09

इस सूची में सबसे पहला नाम लेंगे मोटो ई4 प्लस का। मोटोरोला का यह फोन 12 जुलाई को लॉन्च हो जाएगा। यह फोन 5,000एमएएच की बैटरी से लैस है। मैटल फिनिश के साथ पेश किए गए इस फोन में 5.5-इंच की एचडी डिस्पले दी गई है। मोटो ई4 प्लस 3जीबी रैम के साथ आॅक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 427 चिपसेट पर रन करता है।

यह फोन 16जीबी और 32जीबी के दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च होगा। वहीं फोटोग्राफी के लिए इसमें 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह फोन​ 4जी वोएलटीई, डुअल सिम और फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।

2. नुबिया एन2

nubia-n2-1

इस लिस्ट में सबसे लेटेस्ट फोन नुबिया एन2 है जो इसी सप्ताह देश में लॉन्च हुआ है। इस फोन में क्विक चार्ज सपोर्ट वाली 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है जो कंपनी के दावेनुसार 1,000​ घंटों का स्टेंडबॉय टाईम देने में सक्षम है। यह फोन नुबिया यूआई 4.0 आधारित एंडरॉयड मार्शमैलो के साथ मीडियाटेक एमटी6750 चिपसेट पर रन करता है।

20-मेगापिक्सल डुअल सेल्फी कैमरे के साथ वीवो ने उतारे दो सेल्फी फोन

इस फोन में 1280×720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.5-इंच की एमोलेड एचडी डिसप्ले दी गई है जो 2.5डी ग्लास से प्रोटेक्टेड है। फोन में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए नुबिया एन2 में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा त​था 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। 15,999 रुपये की कीमत पर यह फोन अमेज़न इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध है।

3. इनफोकस ट्रबो 5

infocus-turbo-5

इनफोकस के इस फोन में रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। टर्बो 5 में 5.2-इंच एचडी आईपीएस स्क्रीन दी गई है। यह फोन 1.2गीगाहट्र्ज का क्वॉडकोर मीडियाटेक एमटी 6737 चिपसेट पर रन करता है। भारतीय बाजार में यह फोन 3जीबी रैम/32जीबी मैमोरी और 2जीबी रैम/16जीबी मैमोरी वेरिएंट में उपलब्ध है।

फोटोग्राफी के​ लिए इस फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। भारतीय बाजार में 2जीबी रैम वाले मॉडल की कीमत 6,999 रुपये है जबकि 3जीबी रैम वाले फोन के लिए आपको 7,999 रुपये चुकाने होंगे।

4. सैमसंग गैलैक्सी ए9 प्रो

samsung-galaxy-a9-pro-1

गैलेक्सी ए9 प्रो सैमसंग का ऐसा फोन है जो 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ ही 6-इंच की बड़ी स्क्रीन से लैस है। इसमें 4जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है तथा यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर पर कार्य करता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। भारत में यह फोन आज विभिन्न शॉपिंग साइट्स और रिटेल स्टोर्स पर अलग-अलग आकर्षक आॅफर्स के साथ सेल के लिए उपलब्ध है।

5. नुबिया एन1

nubia-n1-1

हाल में चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी नुबिया ने एन1 मॉडल को भारत में पेश किया है। इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में 5.5-इंच की फुल एचडी स्क्रीन देखने को मिलेगी। यह फोन मीडियाटेक हेलियो पी10 चिपसेट पर रन करता है और इसमें 1.8गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।

15,000 रुपये के बजट में 5 फोन जिनमें है 4जीबी रैम और 64जीबी की मैमोरी

नुबिया एन1 3जीबी रैम और 32जीबी मैमोरी व 4जीबी रैम और 64जीबी मैमोरी के साथ उपलब्ध है जिनकी कीमत क्रमश: 11,999 रुपये और 12,999 रुपये है। एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर आधारित इस फोन में 13-मेगापिक्सल का फ्रंट और बैक कैमरा दिया गया है। दोहरा सिम आधारित इस फोन में आप जीएसएम और सीडीएमए सिम का उपयोग कर सकते हैं।

6. जेडटीई ब्लेड ए2 प्लस

zte-blade-a2-2

हाल में जेडटीई ने भी ब्लेड ए2 प्लस स्मार्टफोन को पेश किया है। इस फोन की कीमत 11,999 रुपये है और यह सेल के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। फोन में 5,000 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है। जो रिवर्स चार्जिंग और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने में सक्षम है। ज़ेडटीई ब्लेड ए2 प्लस में 5.5-इंच की फुलएचडी स्क्रीन दी गई है।

एंडरॉयड मार्शमेलो आधारित इस फोन में 1.5गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 4जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल मैमोरी है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13-मेगापिक्सल का ​रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल का ​फ्रंट कैमरा दिया गया है।

7. असूस जेनफोन 3एस मैक्स

asus-zenfone-3s-max-home-display

असूस ने जेनफोन 3एस मैक्स को भारत में पेश किया है जिसमें 5.2-इंच की 2.5डी कर्व्ड डिसप्ले दी गई है। मीडियाटेक एमटी6750 चिपसेट आधारित इस फोन में 1.51 गीगाहट्र्ज का 64बिट्स वाला आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। असूस जेनफोन 3एस मैक्स में आपको 3जीबी रैम और 32जीबी मैमोरी दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इसमें 5,000 एमएच बैटरी दी गई है जिसके लिए कंपनी ने 28 घंटे टॉक टाइम और 816 घंटे स्टैंडबाई टाइम का दावा किया है। इसमें भी रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट है। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 14,999 रुपये है। यह फोन एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.0 नुगट पर कार्य करता है।

8. लेनोवो पी2

lenovo-smartphone-p2-thin-slim-design-1

कुछ दिन पहले लेनोवो ने भी पी2 मॉडल को भारत में पेश किया है जिसमें 5,100 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी इसके लिए 32 दिन के स्टैंडबाय टाइम और 78.69 घंटे टॉकटाइम का दावा करती है। फोन में 5.5-इंच की फुल एचडी डिसप्ले है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट आधारित इस फोन में 2.0 गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।

यह फोन 3जीबी रैम और 4जीबी रैम वेरियंट में उपलब्ध है और दोनों मॉडल के साथ 32जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो आधारित लेनोवो पी2 में 13-मेगापिक्सल का रियर और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी कीमत 16,999 रुपये और 17,999 रुपये है।

9. जियोनी मैराथन एम5 प्लस

gionee-marathon-m5-plus

बड़ी बैटरी के मामले में जियोनी शुरू से ही आगे रहा है। कंपनी का मैराथन एम5 प्लस भी ऐसा ही फोन है। इस फोन में 5,020 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन में 6-इंच की एमोलेड डिस्पले है।

एक्सक्लूसिव: 21 जुलाई को नहीं लॉन्च होगा रिलायंस जियो का फीचर फोन, अभी करना होगा इंतजार

यह फोन मीडियाटेक एमटी6753 चिपसेट पर रन करता है और इसमें 3जीबी की रैम वह 64जीबी की इंटरनल मैमोरी है। मैराथन एम5 प्लस में होम बटन पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर और 5-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।

10. शाओमी मी मैक्स 2

mi-max-2-press-slides-eng-003

इस लिस्ट में सबसे आखिरी नाम है शाओमी के मी मैक्स 2 का। आखिरी इसलिए क्योंकि यह फोन अभी भारत में लॉन्च होना बाकी है। कंपनी की ओर से इस फोन के लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन जुलाई माह में यह फोन भारतीय बाजार में कदम रख देगा।

यह फोन 5,300 एमएएच की बैटरी के साथ 6.44-इंच की फुल एचडी स्क्रीन से लैस है। 4जीबी रैम के साथ मी मैक्स2 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट पर रन करता है। उम्मीद है कि भारत में यह 64जीबी और 128जीबी के दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च होगा। माना जा रहा है कि शाओमी इसे 20,000 रुपये से कम की कीमत पर भी भारत में लॉन्च करेगी।